ETV Bharat / sports

भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने नेपाल को 4-1 से रौंदा, झारखंड की सुमति का शानदार प्रदर्शन

भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने भूटान में चल रहे सैफ अंडर 15 फुटबॉल चैंपियनशिप में नेपाल को 4-1 से पराजित किया. भारतीय टीम में झारखंड की पांच महिला खिलाड़ी शामिल हैं. झारखंड की सुमति ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच में एक गोल और एक असिस्ट किया.

भारतीय टीम
author img

By

Published : Oct 10, 2019, 9:47 PM IST

सिमडेगा: भूटान के थिंपु में चल रहे सैफ अंडर 15 फुटबॉल चैंपियनशिप में जिले की पूर्णिमा कुमारी सहित झारखंड की 5 खिलाड़ियों से सुसज्जित भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने अपने पहले मैच में नेपाल को 4-1 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया.

यह भी पढ़ें- झारखंड से मोबाइल चोरी कर बांग्लादेश में खपाने का चल रहा है खेल, पकड़ाए चोर ने किया खुलासा

झारखंड की सुमति कुमारी ने मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच के सातवें मिनट में पहला गोल कर टीम को बढ़त दिलाया. बता दें कि भारतीय टीम में झारखंड से सुमति कुमारी (गुमला), सुनीता मुंडा (रांची), पूर्णिमा कुमारी (सिमडेगा), अष्टम उरांव और अमीषा बखला (गुमला) शामिल हैं. टीम की जीत पर मनोज कोनबेगी सहित सिमडेगा के खेलप्रेमियों ने बधाई दी है.

सिमडेगा: भूटान के थिंपु में चल रहे सैफ अंडर 15 फुटबॉल चैंपियनशिप में जिले की पूर्णिमा कुमारी सहित झारखंड की 5 खिलाड़ियों से सुसज्जित भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने अपने पहले मैच में नेपाल को 4-1 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया.

यह भी पढ़ें- झारखंड से मोबाइल चोरी कर बांग्लादेश में खपाने का चल रहा है खेल, पकड़ाए चोर ने किया खुलासा

झारखंड की सुमति कुमारी ने मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच के सातवें मिनट में पहला गोल कर टीम को बढ़त दिलाया. बता दें कि भारतीय टीम में झारखंड से सुमति कुमारी (गुमला), सुनीता मुंडा (रांची), पूर्णिमा कुमारी (सिमडेगा), अष्टम उरांव और अमीषा बखला (गुमला) शामिल हैं. टीम की जीत पर मनोज कोनबेगी सहित सिमडेगा के खेलप्रेमियों ने बधाई दी है.

Intro:झारखंड की 5 खिलाडिय़ों से सुसज्जित भारतीय फुटबॉल टीम ने नेपाल को रौंदा

सिमडेगा: जिले की पूर्णिमा कुमारी सहित झारखंड की 5 खिलाड़ियों से सुसज्जित भारतीय महिला फुटबॉल टीम SAFF अंडर 15 फुटबॉल चैम्पिनशिप में अपने पहले मैच में नेपाल को 4-1 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश की। वहीं झारखण्ड की सुमति कुमारी ने मैच में पहला गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। विदित हो कि भारतीय टीम में झारखण्ड से सुमति कुमारी-गुमला, सुनीता मुंडा-रांची, पूर्णिमा कुमारी-सिमडेगा, अष्टम उरांव व अमीषा बखला-गुमला जिले की रहने वाली है। टीम की जीत पर मनोज कोनबेगी सहित जिले के खेलप्रेमियों ने बधाई दी है।

Body:NoConclusion:No
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.