हैदराबाद: झारखंड के युवा बल्लेबाज इशान किशन ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है. दरअसल, आज से शुरू हुई विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने एक ऐसी पारी, जिससे वह चर्चा का एक अहम केंद्र बन गए हैं.
विजय हजारे ट्रॉफी के पहले ही दिन इशान किशन ने मध्य प्रदेश के खिलाफ पारी का आगाज करते हुए मात्र 94 गेंदों पर 173 रनों की एक आतिशी पारी खेल डाली. अपनी इस तूफानी पारी में किशन ने कुल 19 चौके और 11 छक्के भी लगाए. 173 रनों की पारी के दौरान इशान का स्ट्राइक रेट 184.04 का रहा.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20I सीरीज के लिए टीम कीवी की नई जर्सी आई सामने
बता दे कि, झारखंड के कप्तान ने 40 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया था और शतक पूरा करने के लिए उन्होंने सिर्फ 74 गेंदों का सामना किया. अपनी पारी के अंतिम 71 रन किशन ने केवल 20 गेंदों पर बना डालें. वाकई में अपनी इस पारी से उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चयनकर्ताओं के सामने अपने नाम का विकल्प पेश किया है.
इशान किशन पिछले काफी समय से टीम इंडिया के दरवाजें खटखटा रहे हैं. आईपीएल 13 के दौरान भी उन्होंने अपने खेल से सभी को खासा प्रभावित किया था. मुंबई के लिए खेलते हुए उन्होंने 14 मैचों में 516 रन बनाए थे.
173 रनों की पारी के साथ इशान के नाम पर एक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया. दरअसल, विजय हजारे ट्रॉफी में किसी भी खिलाड़ी द्वारा खेली गई ये पांचवीं सबसे बड़ी पारी रही.
विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज -
- संजू सैमसन (केरल) 212* बनाम गोवा, 2019-20
- कर्ण कौशल (उत्तराखंड) 202 बनाम सिक्किम, 2018-19
- अजिंक्य रहाणे (मुंबई) 187 बनाम महाराष्ट्र, 2007-08
- वसीम राफर (मुंबई) 178* बनाम बड़ौदा, 2007-08
- इशान किशन (झारखंड) 173 बनाम मध्य प्रदेश, 2020-21
- साथ ही किसी भी विकेटकीपर कप्तान का लिस्ट ए में तीसरा बड़ा स्कोर भी रहा.
बतौर कीपर कप्तान लिस्ट ए में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी -
- 175* (171) - मोर्ने वैन विक, डॉल्फ़िन बनाम नाइट्स, अक्टूबर 2014
- 174 (152) - मोइन खान, पीआईए बनाम लाहौर-डब्ल्यू, मार्च 2003
- 173 (94) - इशान किशन, झारखंड बनाम मध्य प्रदेश, फरवरी 2021
-- अखिल गुप्ता