ETV Bharat / sitara

Lata Corona : भारत रत्न लता मंगेशकर कोरोना संक्रमित, आईसीयू में भर्ती - lata in ICU after covid

पार्श्व गायिका लता मंगेशकर कोरोना संक्रमित (Lata Mangeshkar corona positive) हो गई हैं. लता को आईसीयू में भर्ती (Lata Mangeshkar in icu) कराया गया है.

लता मंगेशकर कोरोना संक्रमित
लता मंगेशकर कोरोना संक्रमित
author img

By

Published : Jan 11, 2022, 12:22 PM IST

Updated : Jan 11, 2022, 10:43 PM IST

मुंबई : पार्श्व गायिका लता मंगेशकर कोरोना संक्रमित (Lata Mangeshkar corona positive) हो गई हैं. लता को ब्रिच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया (Lata Mangeshkar breach candy icu) है. लता मंगेशकर की भतीजी रचना (Lata Mangeshkar niece Rachna) ने यह जानकारी दी है. 92 वर्षीय गायिका को कोविड-19 के हल्के लक्षण हैं.

रचना शाह ने कहा, 'उन्हें हल्का कोविड है. उनकी उम्र को ध्यान में रखते हुए, चिकित्सकों ने सलाह दी है कि उन्हें निरंतर देखभाल की जरूरत है इसलिए उन्हें आईसीयू वार्ड में रखा जाना चाहिए. हम कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहते. परिवार के तौर पर, हम सर्वश्रेष्ठ देखभाल चाहते हैं और सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उनकी हर वक्त देखभाल हो.' उन्होंने कहा, 'वह ठीक हो जाएंगी. लेकिन उनकी उम्र के कारण कुछ समय लग सकता है. और, कोविड-19 ठीक होने में भी सात दिन लग ही जाते हैं.'

lata
लता मंगेशकर कोरोना संक्रमित, भतीजी ने दी जानकारी

प्रधानमंत्री ने लता मंगेशकर के स्वास्थ्य की जानकारी ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को फोन कर कोरोना वायरस से संक्रमित स्वर कोकिला लता मंगेशकर के स्वास्थ्य की जानकारी ली. सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी.

lata
एक कार्यक्रम के दौरान लता मंगेशकर और नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

नवंबर 2019 में, लता मंगेशकर को सांस लेने में कठिनाई की शिकायत के बाद इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तब उन्हें निमोनिया हुआ था. 28 दिनों के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी. बता दें कि भारत रत्न लता मंगेशकर (Bharat Ratna Lata Mangeshkar) 92 वर्ष की हैं. लता को साल 2001 में भारत रत्न से नवाजा गया था. उन्हें भारत का यह सर्वोच्च नागरिक सम्मान से कला के क्षेत्र में अद्वितीय योगदान के लिए दिया गया था.

यह भी पढ़ें-

गौरतलब है कि लता मंगेशकर को भारत रत्न के अलावा पद्म विभूषण, पद्म भूषण और दादा साहेब फाल्के जैसे पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है. कई दशकों तक फिल्म इंडस्ट्री में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वालीं लता ने 30 हजार से भी ज्यादा गाने गाए हैं.

लता मंगेशकर (फाइल फोटो)
लता मंगेशकर (फाइल फोटो)

लता मंगेशकर का आवासीय भवन-प्रभुकुंज को बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अंतर्गत आता है. मंगेशकर का निवास परिसर दक्षिणी मुम्बई के चाम्बाला हिल एरिया में है, जो पेडर रोड पर है. कोरोना महामारी के दौरान अगस्त, 2020 में उनकी बिल्डिंग को एहतियात के तौर पर सील कर दिया गया था.

बता दें कि मई, 2021 में लता मंगेशकर ने कोविड-19 के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में सात लाख रुपये नकद का योगदान दिया था. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोरोना महामारी से लड़ाई के प्रयासों में मदद करने के लिए लता का आभार भी प्रकट किया था.

यह भी पढ़ें- Birthday Special: स्वर कोकिला लता जी ने पूरे किए 90 बरस

अगस्त, 2021 में लता मंगेशकर ने 'हम हिंदुस्तानी' के देशभक्ति के साउंडट्रैक को अपनी आवाज दी थी. इसमें बॉलीवुड की 15 हस्तियां शामिल हैं. 'हम हिंदुस्तानी' को प्रियांक शर्मा और पारस मेहता ने अपने म्यूजिक लेबल धमाका रिकॉर्डस के लिए प्रोड्यूस किया था.

लता मंगेशकर (फाइल फोटो)
लता मंगेशकर (फाइल फोटो)

एक मेंटर के रूप में लता कैसे हौसला बढ़ाती हैं, इसकी मिसाल उनकी छोटी बहन आशा भोसले ने दी थी. आशा ने बताया था कि एक गीत रिकॉर्ड कराने से पहले घबराई हुई थीं. आशा ने बताया कि जब वे लता मंगेशकर से मिलने गईं और उन्हें अपनी आशंकाओं से अवगत कराया, तो उन्होंने कहा, 'तुम भूल रही हो कि तुम पहले मंगेशकर हो और बाद में भोसले. जाओ गाना गाओ, तुम अच्छा करोगी.' आशा बताती हैं कि फिल्म के रिलीज होने पर यह गाना बहुत हिट हुआ और आज इसे एक क्लासिक सॉन्ग माना जाता है.

यह भी पढ़ें- लता मंगेशकर ने सात दशक पहले शुरू हुए गायकी के अपने सफर को किया याद

लता मंगेशकर से जुड़ा एक दिलचस्प वाकया यह भी है कि वे हर साल दिलीप कुमार की कलाई पर राखी बांधती थीं. जुलाई, 2021 में दिलीप कुमार के निधन पर लता ने भावुक ट्वीट किया था. उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया. ट्वीट करते हुए, मंगेशकर ने लिखा, 'यूसुफ भाई आज आपनी छोटी बहन को छोड़ के चले गए. उनके जाने से एक युग का अंत हो गया, ठीक नहीं हुआ, मैं बहुत दुखी हूं, निशब्द हूं, आप यादें देके चले गए। मेरा दिल टूट गया है.'

मुंबई : पार्श्व गायिका लता मंगेशकर कोरोना संक्रमित (Lata Mangeshkar corona positive) हो गई हैं. लता को ब्रिच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया (Lata Mangeshkar breach candy icu) है. लता मंगेशकर की भतीजी रचना (Lata Mangeshkar niece Rachna) ने यह जानकारी दी है. 92 वर्षीय गायिका को कोविड-19 के हल्के लक्षण हैं.

रचना शाह ने कहा, 'उन्हें हल्का कोविड है. उनकी उम्र को ध्यान में रखते हुए, चिकित्सकों ने सलाह दी है कि उन्हें निरंतर देखभाल की जरूरत है इसलिए उन्हें आईसीयू वार्ड में रखा जाना चाहिए. हम कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहते. परिवार के तौर पर, हम सर्वश्रेष्ठ देखभाल चाहते हैं और सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उनकी हर वक्त देखभाल हो.' उन्होंने कहा, 'वह ठीक हो जाएंगी. लेकिन उनकी उम्र के कारण कुछ समय लग सकता है. और, कोविड-19 ठीक होने में भी सात दिन लग ही जाते हैं.'

lata
लता मंगेशकर कोरोना संक्रमित, भतीजी ने दी जानकारी

प्रधानमंत्री ने लता मंगेशकर के स्वास्थ्य की जानकारी ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को फोन कर कोरोना वायरस से संक्रमित स्वर कोकिला लता मंगेशकर के स्वास्थ्य की जानकारी ली. सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी.

lata
एक कार्यक्रम के दौरान लता मंगेशकर और नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

नवंबर 2019 में, लता मंगेशकर को सांस लेने में कठिनाई की शिकायत के बाद इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तब उन्हें निमोनिया हुआ था. 28 दिनों के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी. बता दें कि भारत रत्न लता मंगेशकर (Bharat Ratna Lata Mangeshkar) 92 वर्ष की हैं. लता को साल 2001 में भारत रत्न से नवाजा गया था. उन्हें भारत का यह सर्वोच्च नागरिक सम्मान से कला के क्षेत्र में अद्वितीय योगदान के लिए दिया गया था.

यह भी पढ़ें-

गौरतलब है कि लता मंगेशकर को भारत रत्न के अलावा पद्म विभूषण, पद्म भूषण और दादा साहेब फाल्के जैसे पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है. कई दशकों तक फिल्म इंडस्ट्री में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वालीं लता ने 30 हजार से भी ज्यादा गाने गाए हैं.

लता मंगेशकर (फाइल फोटो)
लता मंगेशकर (फाइल फोटो)

लता मंगेशकर का आवासीय भवन-प्रभुकुंज को बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अंतर्गत आता है. मंगेशकर का निवास परिसर दक्षिणी मुम्बई के चाम्बाला हिल एरिया में है, जो पेडर रोड पर है. कोरोना महामारी के दौरान अगस्त, 2020 में उनकी बिल्डिंग को एहतियात के तौर पर सील कर दिया गया था.

बता दें कि मई, 2021 में लता मंगेशकर ने कोविड-19 के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में सात लाख रुपये नकद का योगदान दिया था. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोरोना महामारी से लड़ाई के प्रयासों में मदद करने के लिए लता का आभार भी प्रकट किया था.

यह भी पढ़ें- Birthday Special: स्वर कोकिला लता जी ने पूरे किए 90 बरस

अगस्त, 2021 में लता मंगेशकर ने 'हम हिंदुस्तानी' के देशभक्ति के साउंडट्रैक को अपनी आवाज दी थी. इसमें बॉलीवुड की 15 हस्तियां शामिल हैं. 'हम हिंदुस्तानी' को प्रियांक शर्मा और पारस मेहता ने अपने म्यूजिक लेबल धमाका रिकॉर्डस के लिए प्रोड्यूस किया था.

लता मंगेशकर (फाइल फोटो)
लता मंगेशकर (फाइल फोटो)

एक मेंटर के रूप में लता कैसे हौसला बढ़ाती हैं, इसकी मिसाल उनकी छोटी बहन आशा भोसले ने दी थी. आशा ने बताया था कि एक गीत रिकॉर्ड कराने से पहले घबराई हुई थीं. आशा ने बताया कि जब वे लता मंगेशकर से मिलने गईं और उन्हें अपनी आशंकाओं से अवगत कराया, तो उन्होंने कहा, 'तुम भूल रही हो कि तुम पहले मंगेशकर हो और बाद में भोसले. जाओ गाना गाओ, तुम अच्छा करोगी.' आशा बताती हैं कि फिल्म के रिलीज होने पर यह गाना बहुत हिट हुआ और आज इसे एक क्लासिक सॉन्ग माना जाता है.

यह भी पढ़ें- लता मंगेशकर ने सात दशक पहले शुरू हुए गायकी के अपने सफर को किया याद

लता मंगेशकर से जुड़ा एक दिलचस्प वाकया यह भी है कि वे हर साल दिलीप कुमार की कलाई पर राखी बांधती थीं. जुलाई, 2021 में दिलीप कुमार के निधन पर लता ने भावुक ट्वीट किया था. उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया. ट्वीट करते हुए, मंगेशकर ने लिखा, 'यूसुफ भाई आज आपनी छोटी बहन को छोड़ के चले गए. उनके जाने से एक युग का अंत हो गया, ठीक नहीं हुआ, मैं बहुत दुखी हूं, निशब्द हूं, आप यादें देके चले गए। मेरा दिल टूट गया है.'

Last Updated : Jan 11, 2022, 10:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.