ETV Bharat / sitara

शादी की सालगिरह : हेजल कीच ने पति युवराज सिंह संग शेयर की UNSEEN तस्वीर, देखें - hazel and yuvraj fifth wedding annivesary

सलमान खान की एक्ट्रेस हेजल कीच ने शादी की पांचवीं सालगिरह पर पति युवराज सिंह संग शादी की एक अनदेखी तस्वीर साझा की है.

युवराज-हेजल
युवराज-हेजल
author img

By

Published : Dec 1, 2021, 6:50 AM IST

हैदराबाद : शादी की पांचवीं सालगिरह मुबारक युवराज सिंह और हेजल कीच. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह और बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल कीच की शादी को सोमवार को पांच साल हो गए हैं. इस मौके पर हेजल ने सोशल मीडिया पर शादी की एक अनदेखी तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में युवराज और हेजल की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. युवराज-हेजल के फैंस को उन्हें बधाई दे जमकर उनकी तस्वीर को लाइक कर रहे हैं.

हेजल कीच का पोस्ट
हेजल कीच का पोस्ट

हेजल ने शादी पांचवीं सालगिरह के मौके पर शादी के दिन की एक अनदेखी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की है. इस तस्वीर को साझा कर हेजल ने हेजल कीच ने लिखा, ‘जब हम पहली बार मिले थे, तो उस समय ही मुझे ये समझ आ गया था कि कुछ बड़ा हुआ है, लेकिन मुझे ये नहीं पता था क्या, मुझे नहीं पता था मेरी जिंदगी हमेशा के लिए बदल जाएगी’.

हेजल ने आगे लिखा, 'सबसे बड़े बदलाव के पांच साल की शुभकामनाएं, मेरी जिंदगी में एक ऐसी खुशी आई जिसके बारे में न मुझे पता था और न ही मुझे इसकी तलाश थी, मेरी जिंदगी को पूरा करने के लिए आपका धन्यवाद, आई लव यू’, हेजल के इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर 63 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है.

युवराज सिंह का पोस्ट
युवराज सिंह का पोस्ट

वहीं, शादी की पांचवीं सालगिरह पर युवराज सिंह ने भी हेजल कीच के साथ तस्वीर साझा करते हुए एक स्पेशल नोट लिखा. उन्होंने तस्वीर के नीचे कैप्शन में लिखा, ‘5 साल और मजबूत, आई लव यू और आई मिस यू, हम जल्द ही एक साथ होंगे, शादी की सालगिरह मुबारक हो बेबी'.

बता दें, हेजल और युवराज ने साल 2015 में 12 नवंबर को सगाई की थी और साल 30 नवंबर साल 2016 में शादी. हेजल कीच के करियर की बात करें, तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत विज्ञापन से की थी. हेजल को सलमान खान की फिल्म 'बॉडीगार्ड' में बतौर सेकेंड लीड अभिनेत्री के रूप में देखा गया, जो फिल्म में करीना की दोस्त का किरदार निभाती हैं.

ये भी पढे़ं : ब्रिटिश फैशन अवॉर्ड 2021: प्रियंका की ड्रेस ठीक करते नजर आए निक जोनस, फैंस लुटा रहे प्यार

हैदराबाद : शादी की पांचवीं सालगिरह मुबारक युवराज सिंह और हेजल कीच. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह और बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल कीच की शादी को सोमवार को पांच साल हो गए हैं. इस मौके पर हेजल ने सोशल मीडिया पर शादी की एक अनदेखी तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में युवराज और हेजल की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. युवराज-हेजल के फैंस को उन्हें बधाई दे जमकर उनकी तस्वीर को लाइक कर रहे हैं.

हेजल कीच का पोस्ट
हेजल कीच का पोस्ट

हेजल ने शादी पांचवीं सालगिरह के मौके पर शादी के दिन की एक अनदेखी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की है. इस तस्वीर को साझा कर हेजल ने हेजल कीच ने लिखा, ‘जब हम पहली बार मिले थे, तो उस समय ही मुझे ये समझ आ गया था कि कुछ बड़ा हुआ है, लेकिन मुझे ये नहीं पता था क्या, मुझे नहीं पता था मेरी जिंदगी हमेशा के लिए बदल जाएगी’.

हेजल ने आगे लिखा, 'सबसे बड़े बदलाव के पांच साल की शुभकामनाएं, मेरी जिंदगी में एक ऐसी खुशी आई जिसके बारे में न मुझे पता था और न ही मुझे इसकी तलाश थी, मेरी जिंदगी को पूरा करने के लिए आपका धन्यवाद, आई लव यू’, हेजल के इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर 63 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है.

युवराज सिंह का पोस्ट
युवराज सिंह का पोस्ट

वहीं, शादी की पांचवीं सालगिरह पर युवराज सिंह ने भी हेजल कीच के साथ तस्वीर साझा करते हुए एक स्पेशल नोट लिखा. उन्होंने तस्वीर के नीचे कैप्शन में लिखा, ‘5 साल और मजबूत, आई लव यू और आई मिस यू, हम जल्द ही एक साथ होंगे, शादी की सालगिरह मुबारक हो बेबी'.

बता दें, हेजल और युवराज ने साल 2015 में 12 नवंबर को सगाई की थी और साल 30 नवंबर साल 2016 में शादी. हेजल कीच के करियर की बात करें, तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत विज्ञापन से की थी. हेजल को सलमान खान की फिल्म 'बॉडीगार्ड' में बतौर सेकेंड लीड अभिनेत्री के रूप में देखा गया, जो फिल्म में करीना की दोस्त का किरदार निभाती हैं.

ये भी पढे़ं : ब्रिटिश फैशन अवॉर्ड 2021: प्रियंका की ड्रेस ठीक करते नजर आए निक जोनस, फैंस लुटा रहे प्यार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.