मुंबई : बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले डायरेक्टर रोहित शेट्टी एक और मजेदार फिल्म बहुत जल्द दर्शको के लिए लेकर आ रहे हैं. जैसा कि रोहित शेट्टी कि फिल्में एक्शन और कॉमेडी के लिए मशहूर होती हैं, यह फिल्म भी कॉमेडी ऑफ एरर्स पर आधारित होगी.
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.
सुत्रो के अनुसार इस फिल्म में एक्टर रणवीर सिंह पहली बार डबल रोल में नजर आने वाले हैं. रणवीर सिंह के अलावा वरुण शर्मा, पूजा हेगड़े और जैकलीन फर्नांडीस भी अहम भूमिका निभाएंगे.
-
BIGGG NEWS... #RanveerSingh and director #RohitShetty team up once again... Film titled #Cirkus... #Rohit's take on #TheComedyOfErrors... Costars #PoojaHegde, #JacquelineFernandez and #VarunSharma... Produced-directed by #RohitShetty... Bhushan Kumar and Reliance Ent present. pic.twitter.com/EodlosSard
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">BIGGG NEWS... #RanveerSingh and director #RohitShetty team up once again... Film titled #Cirkus... #Rohit's take on #TheComedyOfErrors... Costars #PoojaHegde, #JacquelineFernandez and #VarunSharma... Produced-directed by #RohitShetty... Bhushan Kumar and Reliance Ent present. pic.twitter.com/EodlosSard
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 19, 2020BIGGG NEWS... #RanveerSingh and director #RohitShetty team up once again... Film titled #Cirkus... #Rohit's take on #TheComedyOfErrors... Costars #PoojaHegde, #JacquelineFernandez and #VarunSharma... Produced-directed by #RohitShetty... Bhushan Kumar and Reliance Ent present. pic.twitter.com/EodlosSard
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 19, 2020
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म का नाम 'सर्कस' है. सूत्रों की मानें तो यह फिल्म 80 के दशक की सुपरहिट फिल्म 'अंगूर' की रीमेक होगी.
मालूम हो कि अंगूर वर्ष 1982 में रिलीज़ हुई हिंदी कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन गुलजार ने किया था. ये फिल्म अंग्रेजी के महान नाटककार विलियम शेक्सपियर के नाटक 'कॉमेडी ऑफ़ एरर्स' पर आधारित थी. इस फिल्म में संजीव कुमार डबल रोल में नजर आए थें. 'अंगूर' को हिंदी सिनेमा की सर्वश्रेष्ठ कॉमेडी फिल्मों में गिना जाता है.
पढे़ें : सुशांत मामला : एनसीबी ने अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड के भाई को किया गिरफ्तार
खबरों के अनुसार फिल्म की शूटिंग अगले महीने से मुंबई में शुरू होने वाली है.
बता दें कि यह दूसरी बार होगा जब रोहित और रणवीर साथ में फिल्म कर रहे हैं. पहले यह जोड़ी फिल्म 'सिंबा' में नजर आई थी. 'सिंबा' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था. ऐसे में यह उम्मीद की जा सकती है कि एक बार फिर से रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह दर्शको को हंसी से लोट-पोट करेंगे.