ETV Bharat / international

दिवाली के दूसरे दिन यहां होती है कुत्तों की पूजा, मिलता है सम्मान - worshiped of Dogs

नेपाली परंपराओं के मुताबिक दिवाली के दूसरे दिन 'कुकुर तिहार' मनाया जाता है. जिसमें कुत्तों की पूजा की जाती है और उन्हें भोजन दिया जाता है. इस दौरान उनको फूल माला पहना कर उनका सम्मान किया जाता है.

कुत्तों की पूजा
कुत्तों की पूजा
author img

By

Published : Nov 15, 2020, 4:33 PM IST

कांठमाडू : नेपाल में 'कुकुर तिहार' बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. पांच दिवसीय त्योहार मूलत: मनुष्य और जीव के बीच के संबंधों को पारिभाषित करते हैं. नेपाल के लोग पांच दिवसीय दिवाली समारोह के हिस्से के रूप में 'कुकुर तिहार' मनाते हैं. यह दिवाली के दूसरे दिन मनाया जाता है, जिसमें कुत्तों की पूजा की जाती है और उन्हें भोजन दिया जाता है. इस दौरान उनको फूल माला पहना कर उनका सम्मान किया जाता है.

यह त्योहार मनुष्यों और कुत्तों के बीच संबंधों पर केंद्रित है. इस दिन नेपाल में पालतू कुत्तों और आवारा कुत्तों की पूजा की जाती है. इस दिन कुत्तों को सजा-सवांरकर सम्मान के साथ भोजन करवाया जाता है. नेपाल में माना जाता है कि कुत्ते यमराज का दूत होते हैं.

पहले दिन होता 'काग तिहार' का त्योहार

नेपाली परंपराओं के मुताबिक पांच दिवसीय त्योहार में पहले दिन 'काग तिहार' और दूसरे दिन 'कुकुर तिहार' मनाया जाता है. कुकुर तिहार दीपावली के दूसरे दिन मनाते हैं. 'काग तिहार' में कौओं की पूजा की जाती है. इसमें लोग घरों के सामने पकवान और मिठाइयां रख देते हैं, ताकि कौवे उसे खाकर आशीर्वाद देंं.

कांठमाडू : नेपाल में 'कुकुर तिहार' बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. पांच दिवसीय त्योहार मूलत: मनुष्य और जीव के बीच के संबंधों को पारिभाषित करते हैं. नेपाल के लोग पांच दिवसीय दिवाली समारोह के हिस्से के रूप में 'कुकुर तिहार' मनाते हैं. यह दिवाली के दूसरे दिन मनाया जाता है, जिसमें कुत्तों की पूजा की जाती है और उन्हें भोजन दिया जाता है. इस दौरान उनको फूल माला पहना कर उनका सम्मान किया जाता है.

यह त्योहार मनुष्यों और कुत्तों के बीच संबंधों पर केंद्रित है. इस दिन नेपाल में पालतू कुत्तों और आवारा कुत्तों की पूजा की जाती है. इस दिन कुत्तों को सजा-सवांरकर सम्मान के साथ भोजन करवाया जाता है. नेपाल में माना जाता है कि कुत्ते यमराज का दूत होते हैं.

पहले दिन होता 'काग तिहार' का त्योहार

नेपाली परंपराओं के मुताबिक पांच दिवसीय त्योहार में पहले दिन 'काग तिहार' और दूसरे दिन 'कुकुर तिहार' मनाया जाता है. कुकुर तिहार दीपावली के दूसरे दिन मनाते हैं. 'काग तिहार' में कौओं की पूजा की जाती है. इसमें लोग घरों के सामने पकवान और मिठाइयां रख देते हैं, ताकि कौवे उसे खाकर आशीर्वाद देंं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.