मास्को : रूस (Russia announces) ने बुधवार सुबह यूक्रेन में फंसे लोगों को निकालने के लिए मानवीय संघर्ष विराम की घोषणा की है. मीडिया रिपोर्टों में यह बात सामने आयी है. स्पुतनिक समाचार एजेंसी ने बताया कि रूस ने 'साइलेंस मोड' घोषित किया है और कीव सहित कई शहरों से मानवीय गलियारा प्रदान करने के लिए तैयार है.
यह घोषणा ऐसे समय में हुई है जब दोनों पक्षों ने मानवीय गलियारों को बाधित करने के लिए एक दूसरे पर आरोप लगाया है. रूस ने कहा कि वह चेर्निहाइव, सुमी, खार्किव, मारियुपोल और जपोरिजिया से गलियारे प्रदान करने के लिए तैयार हैं.
ये भी पढ़ें-यूक्रेन झुकेगा नहीं : जेलेंस्की ने कहा- आतंकवादी देश घोषित हो रूस
मानवीय समन्वय केंद्र के प्रमुख मिखाइल मिज़िन्त्सेव ने कहा कि रूस ने फिर से यूक्रेन को नागरिकों की वापसी के लिए मार्गों पर सहमत होने की पेशकश की. इससे पहले मंगलवार को, विशेष रूप से सुमी शहर से नागरिकों को निकाला गया था. इसके अलावा, राजधानी कीव के बाहर भी निकासी की गई.
(एएनआई)