इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल 'गजनवी' का गुरुवार को सफलतापूर्वक 'रात्रि प्रशिक्षण' परीक्षण किया है.
पाकिस्तानी सेना के मीडिया प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्विटर पर लिखा कि यह मिसाइल 290 किलोमीटर तक अनेक प्रकार के आयुध ले जाने में सक्षम है.
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी और प्रधानमंत्री इमरान खान ने मिसाइल परीक्षण से जुड़ी टीम की सराहना की और देश को बधाई दी है.
इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक गफूर ने अपने ट्वीट के साथ मिसाइल के परीक्षण का वीडियो भी साझा किया है.
पढ़ें-कराची एयरस्पेस बंद, पाक कर रहा है मिसाइल परीक्षण की तैयारी
गौरतलब है कि पाक के नागर विमान प्राधिकरण ने 28 अगस्त को चार दिन के लिए वायु मार्ग बंद करने की घोषणा कर दी थी.
जानकारी के लिए बता दें कि भारत-पाक के बीच समझौते के अनुसार दोनो देशों को किसी भी परीक्षण की सूचना कम से कम तीन दिन पहले साझा करनी होती है. पाकिस्तान ने इस परीक्षण की सूचना भारत के अधिकारियों को 26 अगस्त को दे दी थी.
आपको बता दें कि पाकिस्तान सरकार में मंत्री फवाद चौधरी ने 26 अगस्त को टि्वटर पर लिखा था, पाकिस्तान सरकार भारत के लिए सभी एयररूट बंद करने के फैसले पर विचार कर रही है.
इसी के बाद खबर आई के पाकिस्तान ने कराची का एयरस्पेस तान दिनों के लिए बंद कर दिया है. बाते दें, इसमें पाकिस्तान ने सिर्फ भारत का एयर रूट बंद करने का जिक्र नहीं किया था.