ETV Bharat / headlines

Top 10 @7PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड में कोरोना वायरस केस

रांचीः चार आईपीएस अधिकारियों का तबादला, रांची के एसएसपी बने सुरेंद्र झा. रामगढ़ में रांची-पटना फोरलेन पर भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत, 4 की हालत गंभीर. गिरिडीह में चंपा के बाद नीरज बना रोल मॉडल, बाल मजदूरों को स्कूल भेजने पर डायना अवार्ड से सम्मानित. लालू से मिले एमएलसी सुनील सिंह और पूर्व विधायक छोटेलाल राय, जेल प्रशासन से नहीं ली अनुमति. जंगल से निकलकर गांव पहुंचे हिरण की मौत, इलाज में देरी के कारण निकली जान. ऐसी ही तमाम खबरों के लिए पढ़िए TOP 10 @7 PM

 top 10 news of jharkhand
झारखंड की बड़ी खबर
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 6:59 PM IST

1. रांचीः चार आईपीएस अधिकारियों का तबादला, रांची के एसएसपी बने सुरेंद्र झा

झारखंड सरकार ने 4 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. एडीजी अभियान मुरारी लाल मीणा को स्पेशल ब्रांच का एडीजी बनाया गया है. गिरिडीह के एसपी सुरेंद्र कुमार झा को रांची का नया सीनियर एसपी बनाया गया है . राजकुमार लाकड़ा को डीआईजी पलामू बनाया गया है जबकि गिरिडीह एसपी के पद पर अमित रेणु को भेजा गया है.


2. रामगढ़ में रांची-पटना फोरलेन पर भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत, 4 की हालत गंभीर

रांची-पटना फोरलेन सड़क के काकेबार पटेल चौक पर भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक महिला, एक पुरुष एक बच्चे की मौत हो गई. इस घटना में 4 लोग गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया है. 4 में से 2 की हालत गंभीर है.


3 गिरिडीहः चंपा के बाद नीरज बना रोल मॉडल, बाल मजदूरों को स्कूल भेजने पर डायना अवार्ड से सम्मानित

गिरिडीह जिला एक बार फिर सुर्खियों में हैं. यहां के आदिवासी युवक नीरज मुर्मू को ब्रिटेन का प्रसिद्ध डायना अवार्ड मिला है. नीरज को आदिवासी युवकों को स्कूल भेजने के लिए यह पुरस्कार दिया गया है. इससे पहले यहीं की चम्पा कुमारी को भी डायना अवार्ड से सम्मानित किया गया था.


4. लालू से मिले एमएलसी सुनील सिंह और पूर्व विधायक छोटेलाल राय, जेल प्रशासन से नहीं ली अनुमति

नियमों को ताक पर रखकर बिहार के नवनिर्वाचित विधान पार्षद सुनील सिंह और पूर्व विधायक छोटेलाल राय ने लालू यादव से मुलाकात की. हालांकि सुनील सिंह ने कहा कि रिम्स में अपने किसी संबंधी से मुलाकात करने पहुंचे थे. इसी दौरान लालू यादव से पैसेज में मुलाकात हो गई.


5. जंगल से निकलकर गांव पहुंचे हिरण की मौत, इलाज में देरी के कारण निकली जान

जंगल से निकलकर झुंड से बिछड़ा हिरण बरकट्ठा प्रखंड के एक गांव पहुंच गया. जहां ग्रामीणों ने उसे पानी पिलाया और इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी, लेकिन वन विभाग के अधिकारी जब तक पहुंचे हिरण की मौत हो गई.


6. चाईबासाः कोड़ा दंपति ने तेल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ चलाई बैलगाड़ी, BDO को सौंपा ज्ञापन

चाईबासा में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने बैलगाड़ी चलाकर पेट्रोलियम पदार्थों में बढ़ोतरी का विरोध किया. इस दौरान उनके साथ सांसद गीता कोड़ा भी थी. उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार को कोसते हुए पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी लाने की मांग की.

7. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के बयान को कांग्रेस ने बताया हास्यास्द, कहा- हेमंत सोरेन सरकार की पूरे देश में हो रही सराहना

झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने जन वितरण व्यवस्था को लेकर हेमंत सोरेन सरकार पर सवाल उठाया था. उनके बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस ने बीजेपी को पहले अपने गिरेबान में झांककर देखने की सलाह दी है. कांग्रेस ने कहा है कि कोरोना काल में हेमंत सोरेन सरकार की पूरे देश में सराहना हो रही है.

8. BJP प्रदेश अध्यक्ष ने साधा राज्य सरकार पर निशाना, कहा- मीठी बातें स्वीकार्य और तीखी पर थू-थू

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सीएम हेमंत सोरेन अपनी जिम्मेदारियों से भाग नहीं सकते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी से घोषित गरीब कल्याण योजना राज्य में कैसे लोगों को लाभ पहुंचाए, इसके बारे में राज्य सरकार को गंभीर होना चाहिए.

9. बढ़ेगी वायुसेना की ताकत, रक्षा मंत्रालय ने दी 33 लड़ाकू विमानों की खरीद को मंजूरी

रक्षा मंत्रालय ने रूस से मिग 29 के अपग्रेड वर्जन के साथ 12 एसयू-30 एमकेआई और 21 मिग-29 सहित 33 नए लड़ाकू विमान खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

10. किसी ने बुरी नजर डाली तो भारत देगा मुंहतोड़ जवाब : रविशंकर प्रसाद

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने टिक टॉक सहित अन्य कई चीनी मोबाइल एप पर लगाए गए प्रतिबंध को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हमारी सीमाओं पर नजर रखने वाले और देशवासियों की रक्षा के लिए भारत डिजिटल स्ट्राइक करना भी जानता है.

1. रांचीः चार आईपीएस अधिकारियों का तबादला, रांची के एसएसपी बने सुरेंद्र झा

झारखंड सरकार ने 4 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. एडीजी अभियान मुरारी लाल मीणा को स्पेशल ब्रांच का एडीजी बनाया गया है. गिरिडीह के एसपी सुरेंद्र कुमार झा को रांची का नया सीनियर एसपी बनाया गया है . राजकुमार लाकड़ा को डीआईजी पलामू बनाया गया है जबकि गिरिडीह एसपी के पद पर अमित रेणु को भेजा गया है.


2. रामगढ़ में रांची-पटना फोरलेन पर भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत, 4 की हालत गंभीर

रांची-पटना फोरलेन सड़क के काकेबार पटेल चौक पर भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक महिला, एक पुरुष एक बच्चे की मौत हो गई. इस घटना में 4 लोग गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया है. 4 में से 2 की हालत गंभीर है.


3 गिरिडीहः चंपा के बाद नीरज बना रोल मॉडल, बाल मजदूरों को स्कूल भेजने पर डायना अवार्ड से सम्मानित

गिरिडीह जिला एक बार फिर सुर्खियों में हैं. यहां के आदिवासी युवक नीरज मुर्मू को ब्रिटेन का प्रसिद्ध डायना अवार्ड मिला है. नीरज को आदिवासी युवकों को स्कूल भेजने के लिए यह पुरस्कार दिया गया है. इससे पहले यहीं की चम्पा कुमारी को भी डायना अवार्ड से सम्मानित किया गया था.


4. लालू से मिले एमएलसी सुनील सिंह और पूर्व विधायक छोटेलाल राय, जेल प्रशासन से नहीं ली अनुमति

नियमों को ताक पर रखकर बिहार के नवनिर्वाचित विधान पार्षद सुनील सिंह और पूर्व विधायक छोटेलाल राय ने लालू यादव से मुलाकात की. हालांकि सुनील सिंह ने कहा कि रिम्स में अपने किसी संबंधी से मुलाकात करने पहुंचे थे. इसी दौरान लालू यादव से पैसेज में मुलाकात हो गई.


5. जंगल से निकलकर गांव पहुंचे हिरण की मौत, इलाज में देरी के कारण निकली जान

जंगल से निकलकर झुंड से बिछड़ा हिरण बरकट्ठा प्रखंड के एक गांव पहुंच गया. जहां ग्रामीणों ने उसे पानी पिलाया और इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी, लेकिन वन विभाग के अधिकारी जब तक पहुंचे हिरण की मौत हो गई.


6. चाईबासाः कोड़ा दंपति ने तेल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ चलाई बैलगाड़ी, BDO को सौंपा ज्ञापन

चाईबासा में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने बैलगाड़ी चलाकर पेट्रोलियम पदार्थों में बढ़ोतरी का विरोध किया. इस दौरान उनके साथ सांसद गीता कोड़ा भी थी. उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार को कोसते हुए पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी लाने की मांग की.

7. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के बयान को कांग्रेस ने बताया हास्यास्द, कहा- हेमंत सोरेन सरकार की पूरे देश में हो रही सराहना

झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने जन वितरण व्यवस्था को लेकर हेमंत सोरेन सरकार पर सवाल उठाया था. उनके बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस ने बीजेपी को पहले अपने गिरेबान में झांककर देखने की सलाह दी है. कांग्रेस ने कहा है कि कोरोना काल में हेमंत सोरेन सरकार की पूरे देश में सराहना हो रही है.

8. BJP प्रदेश अध्यक्ष ने साधा राज्य सरकार पर निशाना, कहा- मीठी बातें स्वीकार्य और तीखी पर थू-थू

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सीएम हेमंत सोरेन अपनी जिम्मेदारियों से भाग नहीं सकते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी से घोषित गरीब कल्याण योजना राज्य में कैसे लोगों को लाभ पहुंचाए, इसके बारे में राज्य सरकार को गंभीर होना चाहिए.

9. बढ़ेगी वायुसेना की ताकत, रक्षा मंत्रालय ने दी 33 लड़ाकू विमानों की खरीद को मंजूरी

रक्षा मंत्रालय ने रूस से मिग 29 के अपग्रेड वर्जन के साथ 12 एसयू-30 एमकेआई और 21 मिग-29 सहित 33 नए लड़ाकू विमान खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

10. किसी ने बुरी नजर डाली तो भारत देगा मुंहतोड़ जवाब : रविशंकर प्रसाद

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने टिक टॉक सहित अन्य कई चीनी मोबाइल एप पर लगाए गए प्रतिबंध को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हमारी सीमाओं पर नजर रखने वाले और देशवासियों की रक्षा के लिए भारत डिजिटल स्ट्राइक करना भी जानता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.