ETV Bharat / entertainment

रश्मिका मंदाना के बाद कैटरीना कैफ हुईं डीपफेक का शिकार, 'टाइगर 3' के टॉवल वाले सीन पर हुई शर्मनाक हरकत - कैटरीना कैफ टॉवल सीन डीपफेक

Actress in Deepfake : साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के बाद अब कैटरीना कैफ को डीपफेक का शिकार होना पड़ा है. कैटरीना का टाइगर 3 से टॉवल में एक्शन सीन पर एआई टेक्निक से शर्मनाक हरकत की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 7, 2023, 3:09 PM IST

Updated : Nov 7, 2023, 4:04 PM IST

मुंबई : साउथ सिनेमा की हिट एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी फिल्मों से कम और अपने डीपफेक वीडियो को लेकर ज्यादा चर्चा में हैं. इस वीडियो से सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है. यहां तक कि सरकार ने भी इस वीडियो पर कड़ा एक्शन ले लिया है. इसी के साथ रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो पर रियल गर्ल जारा पटेल का भी रिएक्शन आ चुका है. इधर, एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इस पर पहले ही अपना डर जाहिर कर चुकी हैं. रश्मिका को उनके डरावने डीपफेक वीडियो पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, मृणाल ठाकुर और साउथ एक्टर नागा चैतन्या समेत कई बॉलीवुड और साउथ स्टार्स ने सपोर्ट किया है.

  • Being a true Kattar #ShahRukhKhan fan, I have decided that I will never ever spend a single penny on #SalmanKhan’s films! #Dunki is releasing, save money, and buy more tickets.

    I WILL NOT WASTE MONEY ON SALMAN KHAN

    — काली🚩 (@SRKsVampire_) November 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, सोशल मीडिया पर फैंस अभी भी लगातार रश्मिका को सपोर्ट कर रहे हैं. अभी रश्मिका का डीपफेक वायरल वीडियो पर हंगामा कम नहीं हुआ था कि अब सोशल मीडिया की मार्केट में कैटरीना कैफ का डीपफेक फोटो वायरल हो रहा है.

3 Actress Katrina kaif'
कैटरीना कैफ की टाइगर 3 के सेट से रियल तस्वीर

टॉवल वाले सीन का उठाया फायदा

बता दें, हाल ही में कैटरीना कैफ ने अपनी अपकमिंग स्पाई-एक्शन-थ्रिलर फिल्म टाइगर 3 की कुछ बीटीएस तस्वीरें और वीडियो शेयर किया था. इस पोस्ट में कैटरीना ने एक टॉवल फाइट सीन का भी एक फोटो शेयर किया था. अब एआई की तकनीक से एक बेहुदे यूजर ने इस कैटरीना की इस शानदार तस्वीर पर अपने दिमाग का गंद उढ़ेल दिया है.

सलमान-शाहरुख की वजह से ऐसा हुआ

दरअसल, यह विवादित और शर्मनाक फोटो उस वक्त सामने आया है, जब शाहरुख खान और सलमान खान के फैंस सोशल मीडिया पर फिल्म टाइगर 3 को लेकर आपस में तू-तू-मैं-मैं कर रहे थे. ऐसे में शाहरुख खान के एक फैन ने इस शर्मनाक तस्वीर को शेयर कर लिखा है, मैं सलमान खान की फिल्मों पर पैसा बर्बाद नहीं करूंगा'. अब सोशल मीडिया पर कैटरीना की यह मॉर्फ्ड तस्वीर तेजी से फैल रही है.

कब रिलीज होगी टाइगर 3?

इधर, टाइगर 3 को रिलीज होने में अब बस 5 दिन ही बचे हैं. मनीष शर्मा के डायरेक्शन वाली फिल्म टाइगर 3 आगामी दिवाली के दिन 12 नवंबर को रिलीज होगी. सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म टाइगर 3 में शाहरुख खान के साथ-साथ ऋतिक रोशन का भी कैमियो देखा जाएगा.

ये भी पढे़ं : रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो पर सरकार सख्त : 3 साल की कैद के साथ 1 लाख का जुर्माना, जारी किए नए रूल्स

मुंबई : साउथ सिनेमा की हिट एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी फिल्मों से कम और अपने डीपफेक वीडियो को लेकर ज्यादा चर्चा में हैं. इस वीडियो से सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है. यहां तक कि सरकार ने भी इस वीडियो पर कड़ा एक्शन ले लिया है. इसी के साथ रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो पर रियल गर्ल जारा पटेल का भी रिएक्शन आ चुका है. इधर, एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इस पर पहले ही अपना डर जाहिर कर चुकी हैं. रश्मिका को उनके डरावने डीपफेक वीडियो पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, मृणाल ठाकुर और साउथ एक्टर नागा चैतन्या समेत कई बॉलीवुड और साउथ स्टार्स ने सपोर्ट किया है.

  • Being a true Kattar #ShahRukhKhan fan, I have decided that I will never ever spend a single penny on #SalmanKhan’s films! #Dunki is releasing, save money, and buy more tickets.

    I WILL NOT WASTE MONEY ON SALMAN KHAN

    — काली🚩 (@SRKsVampire_) November 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, सोशल मीडिया पर फैंस अभी भी लगातार रश्मिका को सपोर्ट कर रहे हैं. अभी रश्मिका का डीपफेक वायरल वीडियो पर हंगामा कम नहीं हुआ था कि अब सोशल मीडिया की मार्केट में कैटरीना कैफ का डीपफेक फोटो वायरल हो रहा है.

3 Actress Katrina kaif'
कैटरीना कैफ की टाइगर 3 के सेट से रियल तस्वीर

टॉवल वाले सीन का उठाया फायदा

बता दें, हाल ही में कैटरीना कैफ ने अपनी अपकमिंग स्पाई-एक्शन-थ्रिलर फिल्म टाइगर 3 की कुछ बीटीएस तस्वीरें और वीडियो शेयर किया था. इस पोस्ट में कैटरीना ने एक टॉवल फाइट सीन का भी एक फोटो शेयर किया था. अब एआई की तकनीक से एक बेहुदे यूजर ने इस कैटरीना की इस शानदार तस्वीर पर अपने दिमाग का गंद उढ़ेल दिया है.

सलमान-शाहरुख की वजह से ऐसा हुआ

दरअसल, यह विवादित और शर्मनाक फोटो उस वक्त सामने आया है, जब शाहरुख खान और सलमान खान के फैंस सोशल मीडिया पर फिल्म टाइगर 3 को लेकर आपस में तू-तू-मैं-मैं कर रहे थे. ऐसे में शाहरुख खान के एक फैन ने इस शर्मनाक तस्वीर को शेयर कर लिखा है, मैं सलमान खान की फिल्मों पर पैसा बर्बाद नहीं करूंगा'. अब सोशल मीडिया पर कैटरीना की यह मॉर्फ्ड तस्वीर तेजी से फैल रही है.

कब रिलीज होगी टाइगर 3?

इधर, टाइगर 3 को रिलीज होने में अब बस 5 दिन ही बचे हैं. मनीष शर्मा के डायरेक्शन वाली फिल्म टाइगर 3 आगामी दिवाली के दिन 12 नवंबर को रिलीज होगी. सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म टाइगर 3 में शाहरुख खान के साथ-साथ ऋतिक रोशन का भी कैमियो देखा जाएगा.

ये भी पढे़ं : रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो पर सरकार सख्त : 3 साल की कैद के साथ 1 लाख का जुर्माना, जारी किए नए रूल्स
Last Updated : Nov 7, 2023, 4:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.