धनबाद: जिले का टुंडी और बाघमारा विधानसभा क्षेत्र गिरिडीह लोकसभा में पड़ता है और एनडीए गठबंधन के कारण गिरिडीह लोकसभा की सीट आजसू के खाते में गई है. गिरिडीह लोकसभा सीट से झारखंड के मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी को आजसू ने मैदान में उतारा है. शनिवार को चंद्र प्रकाश चौधरी के चुनाव प्रचार के लिए सुदेश महतो ने धनबाद के टुंडी और पूर्वी टुंडी प्रखंड में जाकर लोगों से वोट देने की अपील की.
झारखंड में आजसू और भाजपा के बीच गठबंधन में 13 प्लस 1 का फार्मूला तय हुआ है. भाजपा 13 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं आजसू के खाते में एकमात्र सीट गिरिडीह लोकसभा की सीट गई है. आजसू पार्टी हर हाल में गिरिडीह लोकसभा की सीट जीतना चाह रही है, जिसके कारण पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. सुदेश महतो ने कहा कि गिरिडीह की जनता ने 25 सालों से फूल की खेती की है और अब फूल के बाद फल की खेती भी गिरिडीह की जनता जरूर करेंगे.
उन्होंने कहा कि देश में नरेंद्र मोदी के अलावा कोई भी नेता ऐसा नहीं है जो देश का नेतृत्व सही ढंग से कर सकते हैं. इसीलिए मोदी के हाथों को मजबूत करने के लिए गिरिडीह की जनता एक बार फिर से फूल के बाद फल की खेती जरूर करेगी. सुदेश महतो ने निवर्तमान सांसद रविंद्र पांडेय का भी आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यह रविंद्र पांडेय के ही वजह से हो पाया कि गिरिडीह की जनता फूल के बाद आप फल की खेती करेगी. आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि रविंद्र पांडेय का पूरी तरह से समर्थन आजसू को प्राप्त है और केंद्र में मोदी को देखते हुए गिरिडीह की जनता इस बार अब फूल के बाद फल की खेती जरूर करेगी.