ETV Bharat / elections

लोकसभा चुनाव: फूल के बाद अब फल की खेती करेगी गिरिडीह की जनता: सुदेश महतो - चुनाव आयोग

झारखंड में आजसू और भाजपा के बीच गठबंधन में 13 प्लस 1 का फार्मूला तय हुआ है. भाजपा 13 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं आजसू के खाते में एकमात्र सीट गिरिडीह लोकसभा की सीट गई है. आजसू पार्टी हर हाल में गिरिडीह लोकसभा की सीट जीतना चाह रही है, जिसके कारण पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. सुदेश महतो ने कहा कि गिरिडीह की जनता ने 25 सालों से फूल की खेती की है और अब फूल के बाद फल की खेती भी गिरिडीह की जनता जरूर करेंगे.

सुदेश महतो का बयान
author img

By

Published : Apr 27, 2019, 9:40 PM IST

धनबाद: जिले का टुंडी और बाघमारा विधानसभा क्षेत्र गिरिडीह लोकसभा में पड़ता है और एनडीए गठबंधन के कारण गिरिडीह लोकसभा की सीट आजसू के खाते में गई है. गिरिडीह लोकसभा सीट से झारखंड के मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी को आजसू ने मैदान में उतारा है. शनिवार को चंद्र प्रकाश चौधरी के चुनाव प्रचार के लिए सुदेश महतो ने धनबाद के टुंडी और पूर्वी टुंडी प्रखंड में जाकर लोगों से वोट देने की अपील की.

सुदेश महतो का बयान


झारखंड में आजसू और भाजपा के बीच गठबंधन में 13 प्लस 1 का फार्मूला तय हुआ है. भाजपा 13 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं आजसू के खाते में एकमात्र सीट गिरिडीह लोकसभा की सीट गई है. आजसू पार्टी हर हाल में गिरिडीह लोकसभा की सीट जीतना चाह रही है, जिसके कारण पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. सुदेश महतो ने कहा कि गिरिडीह की जनता ने 25 सालों से फूल की खेती की है और अब फूल के बाद फल की खेती भी गिरिडीह की जनता जरूर करेंगे.


उन्होंने कहा कि देश में नरेंद्र मोदी के अलावा कोई भी नेता ऐसा नहीं है जो देश का नेतृत्व सही ढंग से कर सकते हैं. इसीलिए मोदी के हाथों को मजबूत करने के लिए गिरिडीह की जनता एक बार फिर से फूल के बाद फल की खेती जरूर करेगी. सुदेश महतो ने निवर्तमान सांसद रविंद्र पांडेय का भी आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यह रविंद्र पांडेय के ही वजह से हो पाया कि गिरिडीह की जनता फूल के बाद आप फल की खेती करेगी. आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि रविंद्र पांडेय का पूरी तरह से समर्थन आजसू को प्राप्त है और केंद्र में मोदी को देखते हुए गिरिडीह की जनता इस बार अब फूल के बाद फल की खेती जरूर करेगी.

धनबाद: जिले का टुंडी और बाघमारा विधानसभा क्षेत्र गिरिडीह लोकसभा में पड़ता है और एनडीए गठबंधन के कारण गिरिडीह लोकसभा की सीट आजसू के खाते में गई है. गिरिडीह लोकसभा सीट से झारखंड के मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी को आजसू ने मैदान में उतारा है. शनिवार को चंद्र प्रकाश चौधरी के चुनाव प्रचार के लिए सुदेश महतो ने धनबाद के टुंडी और पूर्वी टुंडी प्रखंड में जाकर लोगों से वोट देने की अपील की.

सुदेश महतो का बयान


झारखंड में आजसू और भाजपा के बीच गठबंधन में 13 प्लस 1 का फार्मूला तय हुआ है. भाजपा 13 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं आजसू के खाते में एकमात्र सीट गिरिडीह लोकसभा की सीट गई है. आजसू पार्टी हर हाल में गिरिडीह लोकसभा की सीट जीतना चाह रही है, जिसके कारण पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. सुदेश महतो ने कहा कि गिरिडीह की जनता ने 25 सालों से फूल की खेती की है और अब फूल के बाद फल की खेती भी गिरिडीह की जनता जरूर करेंगे.


उन्होंने कहा कि देश में नरेंद्र मोदी के अलावा कोई भी नेता ऐसा नहीं है जो देश का नेतृत्व सही ढंग से कर सकते हैं. इसीलिए मोदी के हाथों को मजबूत करने के लिए गिरिडीह की जनता एक बार फिर से फूल के बाद फल की खेती जरूर करेगी. सुदेश महतो ने निवर्तमान सांसद रविंद्र पांडेय का भी आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यह रविंद्र पांडेय के ही वजह से हो पाया कि गिरिडीह की जनता फूल के बाद आप फल की खेती करेगी. आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि रविंद्र पांडेय का पूरी तरह से समर्थन आजसू को प्राप्त है और केंद्र में मोदी को देखते हुए गिरिडीह की जनता इस बार अब फूल के बाद फल की खेती जरूर करेगी.

Intro:धनबाद: धनबाद जिले का टुंडी और बाघमारा विधानसभा क्षेत्र गिरिडीह लोकसभा में पड़ता है और एनडीए गठबंधन के कारण गिरिडीह लोकसभा की सीट आजसु के खाते में गई है. गिरिडीह लोकसभा सीट से झारखंड के मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी को आजसु ने मैदान में उतारा है .आज चंद्र प्रकाश चौधरी के चुनाव प्रचार के लिए आजसु सुप्रीमो धनबाद के टुंडी और पूर्वी टुंडी प्रखंड पहुंचे और ग्रामीणों के बीच जाकर एनडीए के पक्ष में वोट करने की अपील की.


Body:गौरतलब है कि झारखंड में आजसु और भाजपा के बीच गठबंधन में 13 प्लस 1 का फार्मूला तय हुआ है. भाजपा 13 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.वहीं आजसु के खाते में एकमात्र सीट गिरिडीह लोकसभा की सीट गई है. आज को पहली बार भाजपा से गठबंधन के आधार पर लोकसभा की सीट मिली है और आजसु हर हाल में गिरिडीह लोकसभा की सीट जीतना चाह रही है जिसके कारण पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. इसी सिलसिले में आज आजसु सुप्रीमो टुंडी के रामपुर गांव में पहुंचे और एक जनसभा को संबोधित किया.

सुदेश महतो ने कहा कि गिरिडीह की जनता ने 25 सालों से फूल की खेती की है और अब फूल के बाद फल की खेती भी गिरिडीह की जनता जरूर करेंगे.उन्होंने कहा कि देश में नरेंद्र मोदी के अलावा कोई भी नेता ऐसा नहीं है जो देश का नेतृत्व सही ढंग से कर सकते हैं. इसीलिए मोदी के हाथों को मजबूत करने के लिए गिरिडीह की जनता एक बार फिर से फुल के बाद फल की खेती जरूर करेगी. सुदेश महतो ने निवर्तमान सांसद रविंद्र पांडेय का भी आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि यह रविंद्र पांडेय के ही वजह से हो पाया कि गिरिडीह की जनता फूल के बाद आप फल की खेती करेगी. एनडीए गठबंधन में अगर आजसू को गिरिडीह लोकसभा की सीट मिली है तो इसमें बहुत बड़ा रोल सांसद रविंद्र पांडेय का भी रहा है.


Conclusion:आजसु सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि रविंद्र पांडेय का पूरी तरह से समर्थन आजसु को प्राप्त है और केंद्र में मोदी को देखते हुए गिरिडीह की जनता इस बार अब फूल के बाद फल की खेती जरूर करेगी. उन्होंने कहा कि गिरिडीह की जनता ने 25 साल कमल की खेती की है अब इस बार यहां से केला को जीता कर दिल्ली भेजने के काम गिरिडीह की जनता करने वाली है.उन्होंने कहा कि झारखंड की पूरे 14 लोकसभा सीटों में गिरिडीह लोकसभा की सीट में जीत का अंतर सबसे ज्यादा होगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.