ETV Bharat / elections

प्रदीप यादव का पलटवार, कहा- 'शिकस्त' की बौखलाहट है निशिकांत दुबे का बयान, मामले की हो निष्पक्ष जांच - Jharkhand News

डॉ. निशिकांत दुबे की जनसंपर्क यात्रा के दौरान पकड़े गए हथियारबंद शख्स को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. महागठबंधन के उम्मीदवार प्रदीप कहा कि हमला कराना, डराना, धमकाना और केस मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर भोले-भाले लोगों को अपने कदमों में झुकाने की राजनीति वो नहीं करते.यादव ने

प्रदीप यादव का बयान
author img

By

Published : Apr 30, 2019, 10:59 AM IST

देवघर: डॉ. निशिकांत दुबे की जनसंपर्क यात्रा के दौरान पकड़े गए हथियारबंद शख्स को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. गोड्डा संसदीय सीट से महागठबंधन के उम्मीदवार प्रदीप यादव ने बीजेपी प्रत्याशी को खुली चुनौती देते हुए कहा है कि अगर दम है तो मामले की निष्पक्ष जांच करा लें. वरना यह साल 2009 नहीं है जब जनता सांसद के झूठे नाटक के झांसे में आ जाएगी.

प्रदीप यादव का बयान


प्रदीप यादव ने कहा कि हमला कराना, डराना, धमकाना और केस मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर भोले-भाले लोगों को अपने कदमों में झुकाने की राजनीति वो नहीं करते. इतना ही नहीं, प्रदीप यादव ने जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर गोड्डा लोकसभा की जनता उन्हें मौका देती है तो वह न सिर्फ गोड्डा के सपनों को साकार करेंगे, बल्कि जनता जनार्दन के एक बुलावे पर उनके दरवाजे पर हाजिर नजर आएंगे.


बता दें कि बीते दिनों महगामा के विश्वासखानी गांव में एक सभा के दौरान हथियार और कारतूस के साथ एक आपराधिक किस्म के युवक को पकड़ा गया था. बताया यह गया कि विश्वासखानी गांव में निशिकांत दुबे की हत्या की साजिश रची गयी थी, जिसके पीछे विपक्ष का हाथ था.

देवघर: डॉ. निशिकांत दुबे की जनसंपर्क यात्रा के दौरान पकड़े गए हथियारबंद शख्स को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. गोड्डा संसदीय सीट से महागठबंधन के उम्मीदवार प्रदीप यादव ने बीजेपी प्रत्याशी को खुली चुनौती देते हुए कहा है कि अगर दम है तो मामले की निष्पक्ष जांच करा लें. वरना यह साल 2009 नहीं है जब जनता सांसद के झूठे नाटक के झांसे में आ जाएगी.

प्रदीप यादव का बयान


प्रदीप यादव ने कहा कि हमला कराना, डराना, धमकाना और केस मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर भोले-भाले लोगों को अपने कदमों में झुकाने की राजनीति वो नहीं करते. इतना ही नहीं, प्रदीप यादव ने जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर गोड्डा लोकसभा की जनता उन्हें मौका देती है तो वह न सिर्फ गोड्डा के सपनों को साकार करेंगे, बल्कि जनता जनार्दन के एक बुलावे पर उनके दरवाजे पर हाजिर नजर आएंगे.


बता दें कि बीते दिनों महगामा के विश्वासखानी गांव में एक सभा के दौरान हथियार और कारतूस के साथ एक आपराधिक किस्म के युवक को पकड़ा गया था. बताया यह गया कि विश्वासखानी गांव में निशिकांत दुबे की हत्या की साजिश रची गयी थी, जिसके पीछे विपक्ष का हाथ था.

Intro:देवघर "शिकस्त" की बौखलाहट है निशिकांत दुबे का बयान,मामले की हो निष्पक्ष जांच- प्रदीप।


Body:एंकर डॉ निशिकांत दुबे की जंसम्पर्क यात्रा के दौरान पकड़े गए हथियारबंद आरोपी को लेकर आरोप-प्रत्यारोप की जो बयार बही है वह थमने का नाम नही ले रही है। गोड्डा संसदीय सीट से महागठबंधन के उम्मीदवार प्रदीप यादव ने बीजेपी प्रत्याशी ओर वर्तमान सांसद डॉ निशिकांत दुबे को खुली चुनोती देते हुए कहा है कि,अगर दम है तो मामले की निष्पक्ष जांच करा लें,वरना यह साल 2009 नही है जब,जनता सांसद के झूठे नाटक के झांसे में आजायेगी। प्रदीप यादव ने कहा कि,हमला कराना,डराना धमकाना ओर केस मुकदमे में फसाने की धमकी देकर भोले भाले लोगो को अपने कदमो में झुकने की राजनीति मे नही करता। इतना ही नही, प्रदीप यादव ने जनता से अपील करते हुए कहा कि,अगर गोड्डा लोकसभा की जनता उन्हें मौका देती है तो वह,न सिर्फ गोड्डा के सपनो को साकार करेंगे बल्कि,जनता जनार्दन के एक बुलावे पर उनके दरवाजे पर हाजिर नजर आएंगे। आपको बता दें की, बीते दिनों महागामा के विश्वासखानी गांव में एक सभा के दौरान हथियार ओर कारतूस के साथ एक आपराधिक किस्म के युवक को पकड़ा गया था। बताया यह गया कि विश्वासखानी गांव में निशिकांत दुबे की हत्या की साजिश रची गयी थी जिसके पीछे विपक्ष का हाथ था। डॉ निशिकांत दुबे कि तरफ से लगाये गए इस आरोप के बाद से ही लगातार विपक्ष सवालों के घेरे में नजर आ रही थी लेकिन, अपने प्रदीप यादव ने डॉ निशिकांत के तमाम आरोपो को सिरे से खारिज कर उल्टे उन्हें ही साबित करने की चुनोती दे डाली।


Conclusion:बहरहाल,गोड्डा की गदर में एक दूसरे को चारों खाने चित करने में जुट एनडीए और महागठबंधन अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। अब देखना यह है कि 23 मई को नतीजे किसके पक्ष में नजर आते है।

बाइट प्रदीप यादव महागठबंधन प्रत्यासी गोड्डा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.