देवघरः गोड्डा लोकसभा सीट से झारखंड विकास मोर्चा के उम्मीदवार प्रदीप यादव पर संगीन आरोप लगा है. प्रदीप यादव पर उनकी ही पार्टी की एक महिला ने दुष्कर्म की कोशिश और छेड़खानी का आरोप लगाया है. आरोप लगाने वाली महिला झाविमो की प्रवक्ता हैं. उन्होंने शुक्रवार देर रात महिला पुलिस थाना पहुंचकर अपनी लिखित शिकायत दर्ज करवाई.
पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि बीते दिनों 20 अप्रैल को एक कार्यक्रम के दौरान होटल में उनके साथ गंदी हरकत की गई थी. उन्होंने पहले झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से इसकी शिकायत की थी लेकिन बाबूलाल मरांडी ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद रांची में कुछ वकीलों ने हिम्मत दी तो उन्होंने पुलिस की शरण ली है. वहीं लोकसभा चुनाव में गोड्डा से महागठबंधन के प्रत्याशी प्रदीप यादव ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए इसे साजिश करार दिया है. उन्होंने इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग भी की है.
FIR दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
लोकसभा उम्मीदवार पर यौन शोषण जैसा संगीन आरोप लगने की खबर को लेकर महिला पुलिस थाना में देर रात तक पूछताछ चलती रही. पुलिस ने दुष्कर्म की कोशिश और छेड़खानी की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है. प्रदीप यादव के खिलाफ एफआईआर नंबर 13/19 में धारा 376, 511, 354 (ए), 379, 506 और 509 का जिक्र किया गया है. एसडीओपी विकास चंद्र श्रीवास्तव ने ईटीवी भारत को बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है.
चुनावी साजिश का आरोप
प्रदीप यादव पर यौन शोषण के आरोप के बाबत हमारे वरिष्ठ सहयोगी राजेश कुमार सिंह ने उनसे फोन पर बात की. फोन पर प्रदीप यादव ने इसे बेबुनियाद बताया और कहा की पूरी साजिश के पीछे गोड्डा से भाजपा के प्रत्याशी और वर्तमान सांसद निशिकांत दुबे का हाथ है. हालांकि प्रदीप यादव से यह पूछे जाने पर कि क्या आरोप लगाने वाली महिला उनकी पार्टी में प्रवक्ता हैं. इस सवाल के जवाब में उन्होंने शुरू में कहा कि वह प्रवक्ता थी लेकिन बाद में खुद कहा कि वह प्रवक्ता थी या हैं इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने महिला की ओर से लगाए गए आरोपों को राजनीतिक साजिश बताया.
हमारे सहयोगी ने गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे से भी प्रदीप यादव पर लगे यौन शोषण के आरोप के बाबत फोन पर बात की गई तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि उन्हें व्हाट्सएप के जरिए इस बात की जानकारी मिली है. उन्होंने ये भी कहा कि जिस महिला ने आरोप लगाया है वह प्रदीप यादव की पार्टी की प्रवक्ता है. इससे आगे उन्होंने कुछ भी नहीं कहा.
कौन हैं प्रदीप यादव
झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) के महासचिव प्रदीप यादव पोड़ैयाहाट सीट से विधायक हैं. वे इस विधानसभा सीट से 4 बार जीत चुके हैं. लोकसभा चुनाव में वे महागठबंधन की ओर से गोड्डा सीट से चुनावी मैदान में हैं. गोड्डा में पावर प्लांट के खिलाफ आंदोलन सहित प्रदर्शन को लेकर भी प्रदीप के खिलाफ मामले दर्ज हैं.