दुमका: 19 मई को होने वाले 2019 लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का प्रचार अभियान शुक्रवार शाम से थम गया. दुमका लोकसभा के लिए होने वाले मतदान की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. शनिवार को पोलिंग पार्टी को रवाना किया जाएगा. मतदान के दौरान बूथों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम होंगे.
शुक्रवार को दुमका के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने प्रेसवार्ता कर सारी जानकारी दी. उपायुक्त ने कहा कि चुनावी ड्यूटी में जो कर्मी लगाए गए हैं अगर वह अनुपस्थित रहते हैं तो सीधे उनपर एफआईआर दर्ज की जाएगी.
14 लाख मतदाता और 1891 बूथ
दुमका लोकसभा क्षेत्र में वोटरों की कुल संख्या लगभग 14 लाख (13 लाख 96 हजार 308) है, जिसमें पुरुष 7 लाख 18 हजार 46 और महिला वोटर 6 लाख 78 हजार 255 है. वोटर में 18 से 19 वर्ष के 24 हजार और 80 वर्ष से अधिक बुजुर्ग वोटर 2355 हैं. वहीं दिव्यांग वोटर 5495 हैं. बूथों की कुल संख्या 1891 है. 55 आदर्श बूथ बनाये गए हैं.
सुरक्षा के रहेंगे व्यापक इंतजाम
उपायुक्त मुकेश कुमार ने बताया कि सभी बूथों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहेंगे. दुमका में अतिसंवेदनशील बूथों की संख्या 235 और संवेदनशील बूथों की संख्या 378 है. सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस के अतिरिक्त अर्द्धसैनिक बलों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है. इसमें एसएसबी, बीएसएफ, आईटीबीपी लगाए जा रहे हैं.