ETV Bharat / crime

गिरिडीह में फाइनेंस कंपनी कर्मी को लूटने वाले दो शातिर गिरफ्तार, लूट का सामान भी बरामद - Giridih news

गिरिडीह में फाइनेंस कंपनी के कर्मी के साथ लूटपाट करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है. Giridih Police ने 12 घंटे के अंदर ही मामले का खुलासा कर लिया है. पुलिस ने दोनों के पास से लूटे हुए सामान भी बरामद किए हैं.

Two arrested for Robbery
Two arrested for Robbery
author img

By

Published : Aug 18, 2022, 5:11 PM IST

Updated : Aug 18, 2022, 5:21 PM IST

गिरिडीह: फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूटपाट (Robbery with finance company employee) का खुलासा गिरिडीह पुलिस ने घटना के 12 घंटे के अंदर कर लिया. इस मामले में पुलिस (Giridih Police) ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, साथ ही लूट के सामान भी बरामद कर लिए. पकड़े गए आरोपियों में गांवा थाना क्षेत्र का कुर्ची निवासी चंद्रशेखर सिंह उर्फ शेखर (उम्र 29 वर्ष, पिता कैलाश सिंह) और तिसरी थाना क्षेत्र का भीता बरवाडीह निवासी संतोष कुमार यादव (उम्र 24 वर्ष, पिता बसंत प्रसाद यादव) शामिल है. इस मामले की जानकारी गिरिडीह सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने दी.

इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर में बैंक ऑफ इंडिया में 30-35 लाख रुपये की डकैती, सीबीआई अधिकारी बनकर घुसे थे लुटेरे


एसडीपीओ ने दी जानकारी: एसडीपीओ ने बताया कि भेलयाघाटी थाना क्षेत्र के झरखंड बिहार बॉर्डर स्थित अमेलिया पुल के पास बाइक सवार तीन लड़कों ने आरबीएल फाइनेंस कंपनी (RBL Finserve Limited) जो ग्रामीण महिलाओं से पैसा लेन-देन का कार्य करती है, के कर्मचारी शौकत अली से 16 हजार रुपए, मोबाइल, टैब, फिंगर प्रिंट स्कैनर और मोटरसाइकिल की लूट कर ली थी. इस संबंध में दिनांक 17 अगस्त की सुबह आवेदन किया गया. जिसके बाद मेलवाघाटी थाना कांड संख्या 13/22 पंजीकृत किया गया, जिसकी सूचना गिरिडीह एसपी अमित रेणु (Giridih SP Amit Renu) को दी गयी.

जानकारी देते सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह



12 घंटे के अंदर मामला का खुलासा: एसपी अमित रेणु ने कांड के उद्भेदन के लिए एक टीम का गठन किया. खोरी महुआ एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो (Khori Mahua SDPO) के नेतृत्व में टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के अंदर ही कांड में संलिप्त दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही लूटे गए सामानों की बरामदगी भी कर ली. बरामद सामन में दो बाइक, टैब और फिंगर प्रिंट स्कैनर है.

अभियुक्त चंद्रशेखर सिंह का आपराधिक इतिहास: एसडीपीओ ने बताया कि चंद्रशेखर सिंह पहले भी इस तरह के अपराध में शामिल रहा है. इसके खिलाफ देवरी थाना कांड संख्या 178/20 दिनांक 15.07.2020 धारा 379 भादवि और धनवार थाना कांड संख्या 231/20 दिनांक 18.07.2020, धारा-356/382/411/413/34 भादवि दर्ज है.

टीम में शामिल पुलिसकर्मी: खोरी महुआ एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो, इंस्पेक्टर सहदेव प्रसाद, भेलवाघाटी थाना प्रभारी प्रशान्त कुमार, गावां थाना प्रभारी पिन्टु कुमार के अलावा सअनि दुद्धिनाथ मार्डी, हवालदार सुरेन्द्र कुमार सिंह, आरक्षी मसकलन टोपनो, मेलय बाउरी, पुरनचन्द सिंह, बिद्यानन्द कुमार आदि शामिल हैं.

गिरिडीह: फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूटपाट (Robbery with finance company employee) का खुलासा गिरिडीह पुलिस ने घटना के 12 घंटे के अंदर कर लिया. इस मामले में पुलिस (Giridih Police) ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, साथ ही लूट के सामान भी बरामद कर लिए. पकड़े गए आरोपियों में गांवा थाना क्षेत्र का कुर्ची निवासी चंद्रशेखर सिंह उर्फ शेखर (उम्र 29 वर्ष, पिता कैलाश सिंह) और तिसरी थाना क्षेत्र का भीता बरवाडीह निवासी संतोष कुमार यादव (उम्र 24 वर्ष, पिता बसंत प्रसाद यादव) शामिल है. इस मामले की जानकारी गिरिडीह सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने दी.

इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर में बैंक ऑफ इंडिया में 30-35 लाख रुपये की डकैती, सीबीआई अधिकारी बनकर घुसे थे लुटेरे


एसडीपीओ ने दी जानकारी: एसडीपीओ ने बताया कि भेलयाघाटी थाना क्षेत्र के झरखंड बिहार बॉर्डर स्थित अमेलिया पुल के पास बाइक सवार तीन लड़कों ने आरबीएल फाइनेंस कंपनी (RBL Finserve Limited) जो ग्रामीण महिलाओं से पैसा लेन-देन का कार्य करती है, के कर्मचारी शौकत अली से 16 हजार रुपए, मोबाइल, टैब, फिंगर प्रिंट स्कैनर और मोटरसाइकिल की लूट कर ली थी. इस संबंध में दिनांक 17 अगस्त की सुबह आवेदन किया गया. जिसके बाद मेलवाघाटी थाना कांड संख्या 13/22 पंजीकृत किया गया, जिसकी सूचना गिरिडीह एसपी अमित रेणु (Giridih SP Amit Renu) को दी गयी.

जानकारी देते सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह



12 घंटे के अंदर मामला का खुलासा: एसपी अमित रेणु ने कांड के उद्भेदन के लिए एक टीम का गठन किया. खोरी महुआ एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो (Khori Mahua SDPO) के नेतृत्व में टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के अंदर ही कांड में संलिप्त दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही लूटे गए सामानों की बरामदगी भी कर ली. बरामद सामन में दो बाइक, टैब और फिंगर प्रिंट स्कैनर है.

अभियुक्त चंद्रशेखर सिंह का आपराधिक इतिहास: एसडीपीओ ने बताया कि चंद्रशेखर सिंह पहले भी इस तरह के अपराध में शामिल रहा है. इसके खिलाफ देवरी थाना कांड संख्या 178/20 दिनांक 15.07.2020 धारा 379 भादवि और धनवार थाना कांड संख्या 231/20 दिनांक 18.07.2020, धारा-356/382/411/413/34 भादवि दर्ज है.

टीम में शामिल पुलिसकर्मी: खोरी महुआ एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो, इंस्पेक्टर सहदेव प्रसाद, भेलवाघाटी थाना प्रभारी प्रशान्त कुमार, गावां थाना प्रभारी पिन्टु कुमार के अलावा सअनि दुद्धिनाथ मार्डी, हवालदार सुरेन्द्र कुमार सिंह, आरक्षी मसकलन टोपनो, मेलय बाउरी, पुरनचन्द सिंह, बिद्यानन्द कुमार आदि शामिल हैं.

Last Updated : Aug 18, 2022, 5:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.