ETV Bharat / crime

झारखंड की एक्ट्रेस ईशा आलिया की हत्या के पीछे पति प्रकाश का हाथ! पुलिस ने किया गिरफ्तार - Howrah News

झारखंड की एक्ट्रेस ईशा आलिया की हत्या के आरोप में उसके पति प्रकाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है (Prakash Kumar arrested for murder of Isha Alia). घटना को लेकर प्रकाश के बयान स्पष्ट नहीं हैं, जिसे लेकर पुलिस को उसपर शक है.

Prakash Kumar arrested for murder of Isha Alia
एक्ट्रेस ईशा आलिया और उसका पति
author img

By

Published : Dec 29, 2022, 5:31 PM IST

हावड़ा: झारखंड की एक्ट्रेस ईशा आलिया उर्फ रिया कुमारी की हत्या के पीछे उनके पति प्रकाश कुमार का हाथ बताया जा रहा है. दरअसल, शुरुआती जांच के दौरान प्रकाश कुमार के बयान पर पुलिस को संदेह हुआ. प्रकाश के बयान से यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि कैसे तीन बदमाशों ने एक्ट्रेस ईशा आलिया को गोली मार दी, जबकि पूरा परिवार कार से रांची से कोलकाता जा रहा था. फिलहाल, प्रकाश कुमार को आरोपी पाते हुए पुलिस ने उसे गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया (Prakash Kumar arrested for murder of Isha Alia).



ये भी पढ़ें: झारखंड की जानी-मानी अभिनेत्री ईशा आलिया की हावड़ा में हत्या, फिल्म के कॉस्ट्यूम लेने गई थी कोलकाता

प्रकाश का बयान: ईशा आलिया के पति प्रकाश कुमार के मुताबिक, जब बदमाशों ने कार के अंदर बैठी ईशा आलिया को शूट किया, तब दंपती अपनी ढाई साल की बेटी के साथ थे. प्रकाश ने दावा किया कि यह घटना तब हुई, जब उन्होंने शौच के लिए कार रोकी. उन्होंने दावा किया कि बदमाशों ने लूट के प्रयास में उनकी कार पर हमला किया. एक्ट्रेस ईशा आलिया ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो अपराधियों ने उनकी बेटी के सामने ही गोली मार दी. जिससे मौके पर ही ईशा आलिया की मौत हो गई.



पुलिस को क्यों हुआ शक: पुलिस के बयान के मुताबिक, यह घटना हावड़ा के बगनान में महिषरेखा पुल के पास नेशनल हाईवे पर हुई है. प्रकाश ने दावा किया कि घटना के समय उन्होंने इलाके में किसी को नहीं देखा. वह कार में पड़ी अपनी पत्नी के शव के साथ साथ राजापुर थाना के पिरताला पहुंचा. वहां उसने स्थानीय लोगों को सारी बात बताई और उनकी मदद से पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस रिया को उलुबेरिया अनुमंडलीय अस्पताल ले गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस को शुरू से ही प्रकाश के व्यवहार और बोलचाल पर शक था. लंबी पूछताछ के बाद गुरुवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया.



इन बातों पर भी है संदेह: प्रकाश को गुरुवार को उलुबेरिया कोर्ट में पेश किया गया. पता चला है कि ईशा आलिया प्रकाश की दूसरी पत्नी है. उसकी पहली पत्नी इस रिश्ते से खुश नहीं थी और अपने पिता के घर पर रहती है यह भी पता चला है कि प्रकाश ने ईशा के नाम पर एक बड़ी रकम का बीमा कराया था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, प्रकाश ने पुलिस को बताया कि हमलावरों ने कार के पिछले दरवाजे के सामने करीब से रिया को गोली मारी, जबकि कार के अंदर से कोई गोली या खोखा नहीं मिला है. साथ ही कार का शीशा भी ऊपर था. कहा गया कि रिया की कार में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई, लेकिन कार के अंदर खून के कोई निशान भी नहीं मिले. प्रकाश के अनुसार मौके पर मारपीट भी हुई, लेकिन कोई निशान नहीं मिले. ऐसे में जांच अधिकारी रिया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को ज्यादा अहमियत दे रहे हैं.

हावड़ा: झारखंड की एक्ट्रेस ईशा आलिया उर्फ रिया कुमारी की हत्या के पीछे उनके पति प्रकाश कुमार का हाथ बताया जा रहा है. दरअसल, शुरुआती जांच के दौरान प्रकाश कुमार के बयान पर पुलिस को संदेह हुआ. प्रकाश के बयान से यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि कैसे तीन बदमाशों ने एक्ट्रेस ईशा आलिया को गोली मार दी, जबकि पूरा परिवार कार से रांची से कोलकाता जा रहा था. फिलहाल, प्रकाश कुमार को आरोपी पाते हुए पुलिस ने उसे गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया (Prakash Kumar arrested for murder of Isha Alia).



ये भी पढ़ें: झारखंड की जानी-मानी अभिनेत्री ईशा आलिया की हावड़ा में हत्या, फिल्म के कॉस्ट्यूम लेने गई थी कोलकाता

प्रकाश का बयान: ईशा आलिया के पति प्रकाश कुमार के मुताबिक, जब बदमाशों ने कार के अंदर बैठी ईशा आलिया को शूट किया, तब दंपती अपनी ढाई साल की बेटी के साथ थे. प्रकाश ने दावा किया कि यह घटना तब हुई, जब उन्होंने शौच के लिए कार रोकी. उन्होंने दावा किया कि बदमाशों ने लूट के प्रयास में उनकी कार पर हमला किया. एक्ट्रेस ईशा आलिया ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो अपराधियों ने उनकी बेटी के सामने ही गोली मार दी. जिससे मौके पर ही ईशा आलिया की मौत हो गई.



पुलिस को क्यों हुआ शक: पुलिस के बयान के मुताबिक, यह घटना हावड़ा के बगनान में महिषरेखा पुल के पास नेशनल हाईवे पर हुई है. प्रकाश ने दावा किया कि घटना के समय उन्होंने इलाके में किसी को नहीं देखा. वह कार में पड़ी अपनी पत्नी के शव के साथ साथ राजापुर थाना के पिरताला पहुंचा. वहां उसने स्थानीय लोगों को सारी बात बताई और उनकी मदद से पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस रिया को उलुबेरिया अनुमंडलीय अस्पताल ले गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस को शुरू से ही प्रकाश के व्यवहार और बोलचाल पर शक था. लंबी पूछताछ के बाद गुरुवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया.



इन बातों पर भी है संदेह: प्रकाश को गुरुवार को उलुबेरिया कोर्ट में पेश किया गया. पता चला है कि ईशा आलिया प्रकाश की दूसरी पत्नी है. उसकी पहली पत्नी इस रिश्ते से खुश नहीं थी और अपने पिता के घर पर रहती है यह भी पता चला है कि प्रकाश ने ईशा के नाम पर एक बड़ी रकम का बीमा कराया था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, प्रकाश ने पुलिस को बताया कि हमलावरों ने कार के पिछले दरवाजे के सामने करीब से रिया को गोली मारी, जबकि कार के अंदर से कोई गोली या खोखा नहीं मिला है. साथ ही कार का शीशा भी ऊपर था. कहा गया कि रिया की कार में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई, लेकिन कार के अंदर खून के कोई निशान भी नहीं मिले. प्रकाश के अनुसार मौके पर मारपीट भी हुई, लेकिन कोई निशान नहीं मिले. ऐसे में जांच अधिकारी रिया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को ज्यादा अहमियत दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.