ETV Bharat / city

दशम फॉल में गिरने से राजू साहू की मौत, बंगाल से घूमने आया था झारखंड - Ranchi Dasham fall

पश्चिम बंगाल से झारखंड घूमने आए पर्यटक राजू साहू की दशम फॉल में गिरने से मौत हो गई. युवक फॉल के ऊपरी छोर पर नहा रहा था. इस दौरान पैर फिसलने के कारण युवक गिर गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई

दशम फॉल
author img

By

Published : Sep 21, 2019, 4:22 PM IST

रांची: दशम फॉल में गिरने से एक युवक की मौत हो गई. पश्चिम बंगाल से आया पर्यटक राजू साहू फॉल के ऊपरी छोर पर नहा रहा था. अचानक पैर फिसलने के कारण युवक की मौत हो गई.

देखिए पूरी खबर

ये भी पढ़ें: गुमला में जंगली हाथियों का नहीं थम रहा उत्पात, 2 घरों को किया क्षतिग्रस्त

युवक 144 फीट ऊंचाई से नीचे चट्टान पर गिरा. गिरने के कारण युवक के सर में गंभीर चोट लगी, जिस कारण युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. युवक के पानी में गिरते ही पर्यटक सुरक्षा मित्र ने सीटी बजानी शुरू की, लेकिन युवक को नहीं बचाया जा सका.

रांची: दशम फॉल में गिरने से एक युवक की मौत हो गई. पश्चिम बंगाल से आया पर्यटक राजू साहू फॉल के ऊपरी छोर पर नहा रहा था. अचानक पैर फिसलने के कारण युवक की मौत हो गई.

देखिए पूरी खबर

ये भी पढ़ें: गुमला में जंगली हाथियों का नहीं थम रहा उत्पात, 2 घरों को किया क्षतिग्रस्त

युवक 144 फीट ऊंचाई से नीचे चट्टान पर गिरा. गिरने के कारण युवक के सर में गंभीर चोट लगी, जिस कारण युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. युवक के पानी में गिरते ही पर्यटक सुरक्षा मित्र ने सीटी बजानी शुरू की, लेकिन युवक को नहीं बचाया जा सका.

Intro:रिपोर्टर - जितेन सार
क्षेत्र - बूण्डु
सलग - दशम फॉल में युवक की मौत

एंकर - दशम फॉल में आज विधिक जागरूकता शिविर के आरम्भ होने से पूर्व एक युवक दशम फॉल की धारा में बह गया, बंगाल से आया पर्यटक राजू साहू फॉल के ऊपरी छोर पर स्नान कर रहा था। अचानक पानी की तेज धार और चट्टान में बरसात के मौसम के कारण फिसलन होने से युवक 144 फीट ऊंचाई से नीचे चट्टान में गिरा। गिरने के कारण युवक के सर में गंभीर चोट लगी। सर में चोट के कारण युवक ने पानी मे ही दम तोड़ दिया।
युवक के पानी मे गिरते ही पर्यटक सुरक्षा मित्रों ने सीटी बजानी शुरू की लेकिन जब तक युवक की बचने के लिए तीन पर्यटक मित्र पानी मे बचाने का प्रयास करते हुए युवक राजू साहू को पानी से बाहर निकाला। पर्यटक मित्र युवक की जान बचाने में पूरी कोशिश करते रहे लेकिन युवक को नहीं बचाया जा सका।

बाईट - पर्यटक मित्र
बाईट - पर्यटकBody:नोConclusion:नो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.