रांची: नरकोपी थाना क्षेत्र के खड़देवरी पतरा टोली गांव निवासी 25 वर्षीय सुभाष केरकेट्टा नाम के युवक का शव कुएं से बरामद किया गया है. सोमवार देर शाम सुभाष अपने दोस्तों के साथ एक शादी समारोह में गया था, पर वापस नहीं लौटा.
शादी समारोह में गया था सुभाष
बता दें कि शादी समारोह से सुभाष के सभी दोस्त सोमवार को ही रात में वापस लौट गए थे. लेकिन वह नहीं लौटा. वहीं, मंगलवार सुबह ईट्टा गांव के तेतर खलिहान के पास कुएं में उसकी लाश देखी गई.
ये भी पढ़ें- DEO कार्यालय के बड़ा बाबू की संदेहास्पद मौत, उन्हीं के गैरेज में मिला शव
पुलिस कर रही जांच
इधर. खबर मिलते ही थाना प्रभारी मनोरंजन प्रसाद सिंह घटनास्थल पहुंचे. ग्रामीणों के सहयोग से शव को कुएं से निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस ने बताया कि सुभाष की मौत संभवता कुएं में गिरने से हुई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.