ETV Bharat / city

घर जाने को बेकरार UP के मजदूर, सरकार से लगा रहे हैं गुहार - UP government

रांची में यूपी के ऐसे 30 मजदूर परिवार फंसे हुए हैं जो सरकार से अपने राज्य वापस लौटने को लेकर गुहार लगा रहे हैं. मजदूरों के लिए चलाए जा रहे हैं स्पेशल ट्रेन से इन्हें भी उम्मीद जगी है और यह लगातार अपने घर वापस जाने को लेकर मांग कर रहे है.

workers urged UP government to return to their state
यूपी के मजदूर
author img

By

Published : May 3, 2020, 7:43 PM IST

रांची: कोरोना वायरस महामारी के कारण लॉकडाउन है और लॉकडाउन के वजह से प्रवासी मजदूर अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं. झारखंड में भी यूपी के लगभग 30 मजदूर फंसे हुए हैं और ऐसे में जब मजदूरों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है तो इन मजदूरों को भी अपने राज्य जाने की उम्मीद जगी है. रांची के पिस्का मोड़ स्थित एक मोहल्ले में ऐसे 30 मजदूर परिवार है जो अपने घर जाने की इच्छा जता रहे हैं और सरकार से सहायता की उम्मीद भी कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर

बता दें कि झारखंड सरकार ने राज्य के अन्य जिलों में फंसे तमाम प्रवासी मजदूरों को झारखंड लाया जा रहा है. ट्रेन के जरिए मजदूर झारखंड के विभिन्न जिलों में पहुंचने शुरू हो गए हैं और यह सिलसिला लगातार जारी रहेगा.

मजदूरों ने यूपी सरकार से लगाई गुहार

ऐसे में यूपी के इन मजदूरों की उम्मीद भी यूपी सरकार से जगी है कि उनके लिए भी यूपी सरकार कदम उठाएगी और किसी न किसी तरीके से उन्हें अपने राज्य ले जाएगी. वहीं, झारखंड सरकार से भी इन मजदूरों ने अपील किया है कि वह उनकी सहायता करें और किसी भी हालात में उन्हें भेजा जाए.

ये भी देखें- कोरोना: अर्जुन मुंडा ने झारखंड के BJP सांसदों के साथ की VC, चलाए जा रहे राहत कार्यों की ली जानकारी

वहीं, मजदूरों का कहना है कि उन्हें किसी भी तरीके से कोई सरकारी सहायता नहीं मिल रहा है. खाने-पीने का भी लाले पड़े हैं और परिवार में भुखमरी की स्थिति है. ऐसे में किसी भी हालात में वह वापस जाना चाहते हैं.

रांची: कोरोना वायरस महामारी के कारण लॉकडाउन है और लॉकडाउन के वजह से प्रवासी मजदूर अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं. झारखंड में भी यूपी के लगभग 30 मजदूर फंसे हुए हैं और ऐसे में जब मजदूरों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है तो इन मजदूरों को भी अपने राज्य जाने की उम्मीद जगी है. रांची के पिस्का मोड़ स्थित एक मोहल्ले में ऐसे 30 मजदूर परिवार है जो अपने घर जाने की इच्छा जता रहे हैं और सरकार से सहायता की उम्मीद भी कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर

बता दें कि झारखंड सरकार ने राज्य के अन्य जिलों में फंसे तमाम प्रवासी मजदूरों को झारखंड लाया जा रहा है. ट्रेन के जरिए मजदूर झारखंड के विभिन्न जिलों में पहुंचने शुरू हो गए हैं और यह सिलसिला लगातार जारी रहेगा.

मजदूरों ने यूपी सरकार से लगाई गुहार

ऐसे में यूपी के इन मजदूरों की उम्मीद भी यूपी सरकार से जगी है कि उनके लिए भी यूपी सरकार कदम उठाएगी और किसी न किसी तरीके से उन्हें अपने राज्य ले जाएगी. वहीं, झारखंड सरकार से भी इन मजदूरों ने अपील किया है कि वह उनकी सहायता करें और किसी भी हालात में उन्हें भेजा जाए.

ये भी देखें- कोरोना: अर्जुन मुंडा ने झारखंड के BJP सांसदों के साथ की VC, चलाए जा रहे राहत कार्यों की ली जानकारी

वहीं, मजदूरों का कहना है कि उन्हें किसी भी तरीके से कोई सरकारी सहायता नहीं मिल रहा है. खाने-पीने का भी लाले पड़े हैं और परिवार में भुखमरी की स्थिति है. ऐसे में किसी भी हालात में वह वापस जाना चाहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.