रांची: हटिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया. इस दौरान आरपीएफ की महिला टीम ने मिसाल पेश करते हुए चिकित्सकों की मदद से महिला का प्रसव कराया. आरपीएफ हटिया की निगरानी में महिला ने एक स्वस्थ बालक के जन्म के बाद महिला को ट्रेन से उतारकर रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के अनुसार मां और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं.
अकेले यात्रा कर रही थी महिला: दरअसल आरपीएफ हटिया को खबर मिली की ट्रेन संख्या 13426 (सूरत मालदा एक्सप्रेस) के कोच नंबर डी 6 में 1 साल के बच्चे के साथ में अकेली महिला यात्रा कर रही है. जो गर्भवती है और हटिया स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने से ठीक पहले प्रसव पीड़ा तेज हो रही है. खबर मिलते ही आरपीएफ हटिया के एसआई सूरज राजबंसी, एएसआई पी.के.सिंह, आरक्षी डी.एन. यादव और महिला स्टाफ सारिका सिंह, निधि कुमारी, रेलवे डॉक्टर टीम के साथ उस कोच में पहुंचे जहां महिला यात्री ने एक बच्चे को रेलवे डॉक्टर, मेरी सहेली टीम और आरपीएफ हटिया की निगरानी में जन्म दिया. बाद में लेडी डॉक्टरों के परामर्श पर महिला को रेलवे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.