बेड़ो, रांची: जिला के बेड़ो थाना क्षेत्र के दीघिया गांव के पुल के समीप बेड़ो-लोहरदगा सड़क पर दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई. मृतक की पहचान पार्वती देवी के रूप में हुई है. वहीं, इस घटना में दूसरी महिला ममता देवी गंभीर रूप से घायल हो गई. फिलहाल घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा उपचुनाव में मजबूत प्रत्याशी को समर्थन करेगी कांग्रेस: धीरज प्रसाद साहू
बता दें कि दोनों महिलाएं तुको गांव की निवासी हैं. महिलाएं मॉर्निंग वॉक में निकली थी. इस दौरान बेड़ो की तरफ से तेज गति से आ रही गाड़ी ने पहले ममता देवी को धक्का मारा जो सड़क किनारे जा गिरी. इसके बाद वाहन ने पार्वती देवी को अपनी चपेट में ले लिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया.
मॉर्निंग वॉक में घायल ममता देवी के साथ में गयी भतीजी दीप्ति कुमारी जो कुछ दूरी में चल रही थी, उसने घटना के बाद घर वालों को इसकी खबर दी. वहीं, ग्रामीणों ने आनन-फानन में दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने जांच के बाद पार्वती को मृत घोषित कर दिया. वहीं ममता को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया.