रांची: बिरसा मुंडा रांची एयरपोर्ट पर उस वक्त हंगामा मच गया जब एक महिला ने अपना आपा खोते हुए एक ट्रैवल कंपनी के ऑफिस के शीशे को तोड़ दिए. जानकारी के अनुसार महिला ने एयरपोर्ट पर पहुंचने से पहले ही एक कैब बुक किया था. लेकिन रांची पहुंचने के बाद महिला ने ट्रेवल कंपनी को कैब के लिए कहा तो उसे कोई भी गाड़ी उपलब्ध नहीं करवाया गया. एयरपोर्ट टर्मिनल के सामने लगे निजी ट्रैवल कंपनी के कर्मचारियों से जब इस बारे में जानकारी मांगी तो उन्होंने कुछ भी बताने से मना कर दिया. जिसके बाद वहां तू-तू मैं-मैं करने होने लगी. इसी दौरान महिला ने गुस्से में काउंटर पर लगे शीशे को तोड़ दिया. महिला के इस हरकत की वजह से कुछ देर के लिए एयरपोर्ट पर अफरातफरी का माहौल हो गया. मौके पर सीआईएसएफ और जिला पुलिस की टीम पहुंची और आक्रोशित एक महिला को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है।
रांची एयरपोर्ट पर टाइम से नहीं मिली कैब तो महिला ने किया हंगामा, टर्मिनल का तोड़ा शीशा - रांची एयरपोर्ट
रांची एयरपोर्ट पर एक महिला ने उस वक्त हंगामा किया जब उसे कैब नहीं मिला. महिला के हंगामा करते ही सीआईएसएफ और जिला पुलिस की टीम पहुंची और आक्रोशित एक महिला को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया.
रांची: बिरसा मुंडा रांची एयरपोर्ट पर उस वक्त हंगामा मच गया जब एक महिला ने अपना आपा खोते हुए एक ट्रैवल कंपनी के ऑफिस के शीशे को तोड़ दिए. जानकारी के अनुसार महिला ने एयरपोर्ट पर पहुंचने से पहले ही एक कैब बुक किया था. लेकिन रांची पहुंचने के बाद महिला ने ट्रेवल कंपनी को कैब के लिए कहा तो उसे कोई भी गाड़ी उपलब्ध नहीं करवाया गया. एयरपोर्ट टर्मिनल के सामने लगे निजी ट्रैवल कंपनी के कर्मचारियों से जब इस बारे में जानकारी मांगी तो उन्होंने कुछ भी बताने से मना कर दिया. जिसके बाद वहां तू-तू मैं-मैं करने होने लगी. इसी दौरान महिला ने गुस्से में काउंटर पर लगे शीशे को तोड़ दिया. महिला के इस हरकत की वजह से कुछ देर के लिए एयरपोर्ट पर अफरातफरी का माहौल हो गया. मौके पर सीआईएसएफ और जिला पुलिस की टीम पहुंची और आक्रोशित एक महिला को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है।