रांची: जिले के बेड़ो वन क्षेत्र के महरु दूधियाटोली गांव में सोमवार की रात लगभग 8 बजे एक जंगली हाथी गांव में घुस गया और जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान हाथी ने एक कच्चे घर को ध्वस्त कर दिया.
जानकारी के अनुसार, दूधियाटोली गांव में चार जंगली हाथीयों के झुंड ने हमला कर दिया. इस हमले में हाथियों ने एक कच्चे मकान की दीवार को क्षतिग्रस्त कर दिया. जैसे ही लोगों को पता चला कि गांव में हाथियों के झुंड ने हमला किया है वह इकट्ठा हुए और हाथियों को भगाया.
ये भी देखें- चुनाव में वोट प्रभावित करने का मामला: ऑडियो से छेड़छाड़ की हुई पुष्टि, FSL ने कोर्ट को सौंपी रिपोर्ट
इधर, घर की दीवार गिरने से उसमें एक वृद्ध महिला हसनी धान मिट्टी में दब गई. जिसके बाद परिजन वृद्धा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रांची रेफर कर दिया गया. खबर मिलते ही पंचायत के मुखिया सुनील और वन विभाग के फारेस्ट गार्ड रंजीत सिंह ने महिला के तत्काल उपचार के लिए परिजनों को पांच हजार की सहायता राशि प्रदान की.