ETV Bharat / city

रांची के बेड़ो में हाथियों ने मचाया आतंक, घर को किया तहस-नहस - झारखंड समाचार

राजधानी के बेड़ो में हाथियों का आतंक थम नहीं रहा है. महरु दूधियाटोली गांव में घुसकर कच्चे घर को ध्वस्त कर दिया. जहां एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसके बाद गांव वालों ने मशाल जलाकर हाथियों को भगाया.

घायल महिला
author img

By

Published : Jul 30, 2019, 9:37 AM IST

रांची: जिले के बेड़ो वन क्षेत्र के महरु दूधियाटोली गांव में सोमवार की रात लगभग 8 बजे एक जंगली हाथी गांव में घुस गया और जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान हाथी ने एक कच्चे घर को ध्वस्त कर दिया.

देखें पूरी खबर


जानकारी के अनुसार, दूधियाटोली गांव में चार जंगली हाथीयों के झुंड ने हमला कर दिया. इस हमले में हाथियों ने एक कच्चे मकान की दीवार को क्षतिग्रस्त कर दिया. जैसे ही लोगों को पता चला कि गांव में हाथियों के झुंड ने हमला किया है वह इकट्ठा हुए और हाथियों को भगाया.

ये भी देखें- चुनाव में वोट प्रभावित करने का मामला: ऑडियो से छेड़छाड़ की हुई पुष्टि, FSL ने कोर्ट को सौंपी रिपोर्ट


इधर, घर की दीवार गिरने से उसमें एक वृद्ध महिला हसनी धान मिट्टी में दब गई. जिसके बाद परिजन वृद्धा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रांची रेफर कर दिया गया. खबर मिलते ही पंचायत के मुखिया सुनील और वन विभाग के फारेस्ट गार्ड रंजीत सिंह ने महिला के तत्काल उपचार के लिए परिजनों को पांच हजार की सहायता राशि प्रदान की.

रांची: जिले के बेड़ो वन क्षेत्र के महरु दूधियाटोली गांव में सोमवार की रात लगभग 8 बजे एक जंगली हाथी गांव में घुस गया और जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान हाथी ने एक कच्चे घर को ध्वस्त कर दिया.

देखें पूरी खबर


जानकारी के अनुसार, दूधियाटोली गांव में चार जंगली हाथीयों के झुंड ने हमला कर दिया. इस हमले में हाथियों ने एक कच्चे मकान की दीवार को क्षतिग्रस्त कर दिया. जैसे ही लोगों को पता चला कि गांव में हाथियों के झुंड ने हमला किया है वह इकट्ठा हुए और हाथियों को भगाया.

ये भी देखें- चुनाव में वोट प्रभावित करने का मामला: ऑडियो से छेड़छाड़ की हुई पुष्टि, FSL ने कोर्ट को सौंपी रिपोर्ट


इधर, घर की दीवार गिरने से उसमें एक वृद्ध महिला हसनी धान मिट्टी में दब गई. जिसके बाद परिजन वृद्धा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रांची रेफर कर दिया गया. खबर मिलते ही पंचायत के मुखिया सुनील और वन विभाग के फारेस्ट गार्ड रंजीत सिंह ने महिला के तत्काल उपचार के लिए परिजनों को पांच हजार की सहायता राशि प्रदान की.

Intro:बेड़ो.वन क्षेत्र के महरु दूधियाटोली गाँव में सोमवार की रात्री लगभग आठ बजे जंगली हाथी ने कच्चा घर को ध्वस्त कर दिया।दिवाल की मिट्टी में दबने से 70 वर्षीय वृद्ध हसनी धान पति स्वर्गीय बागा मुंडा गंभीर रूप से घायल हो गई।घायल महिला की सामुदायिक स्वास्थ्य बेड़ो में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक राजीव रंजन ने रिम्स रांची रेफर कर दी। घायल महिला परिजनों ने बताया कि खाना खाने के बाद घर पर सोने की तैयारी कर रही थी।इसी दौरान चार जंगली हाथी का झुंड आया और अचानक घर के दीवाल को क्षतिग्रस्त कर दिया। दीवाल के गिरने से हसनी धाम मिट्टी में दब गई। घर के लोगों ने बाल्टी थाली बजाकर जंगली हाथी को भगाया। आवाज सुनकर जंगली हाथी भगाने की टीम के साथ वन क्षेत्र पदाधिकारी रामाशीष सिंह घर पहुंचे और मलबे में दबी महिला को निकाल के उपचार के लिए वन कर्मियों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजें। खबर मिलते ही पंचायत के मुखिया सुनील पहुंचे और वन विभाग के फारेस्ट गार्ड रंजीत सिंह ने तत्काल उपचार के लिए परिजन को पांच हजार की सहायता राशि प्रदान किया। इधर जंगली हाथी के आ जाने से क्षेत्र के लोगों में दहशत व्याप्त हैBody:NoConclusion:No
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.