रांची: झारखंड में गर्मी कहर बरपा रही है. अप्रैल महीने में ही मई-जून जैसी गर्मी अपना पूरा प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. बारिश नहीं होने की वजह से मौसम शुष्क बना हुआ है और ऐसे में तापमान सामान्य से ज्यादा दर्ज हो रहा है. झारखंड में निचले स्तर के पश्चिमी और दक्षिण-पश्चिमी हवा चल रही है, जिस वजह से राज्य में तपिश भरा मौसम देखने को मिल रहा है.
मौसम वैज्ञान केंद्र रांची ने चेतावनी जारी करते हुए राज्य के कई जिलों में लू चलने का अनुमान लगाया है. आने वाले 5 दिनों तक राज्य का मौसम शुष्क रहेगा. राज्य के पलामू प्रमंडल और गिरिडीह में कुछ स्थानों पर लू चलने की संभावना है. 6 अप्रैल को गढ़वा और पलामू जिले में लू चलने की संभावना जताई गई है. राज्य के उत्तर पश्चिमी भाग में हिट वेव देखी जा रही है, बाकी शेष भाग में हिट वेव की स्थिति नहीं है.
मौसम वैज्ञान केंद्र रांची के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने राज्य के प्रमुख जिलों में बीते 24 घंटों में रिकॉर्ड की गई तापमान की जानकारी दी है. जिसमें सबसे अधिक डाल्टनगंज में 43.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड की गई है. वहीं सबसे कम राजधानी रांची में 38 डिग्री सेल्सियस, गोड्डा जिले में 42.9 डिग्री सेल्सियस, जमशेदपुर में 41.2 डिग्री सेल्सियस, बोकारो थर्मल में 39.5 डिग्री सेल्सियस, चाईबासा में 39.8 डिग्री सेल्सियस, देवघर में 41.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड की गई है. आने वाले कुछ दिनों मे अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं देखी जा रही है.