रांचीः मौसम विभाग ने राज्य में ठंड बढ़ने की बात कही है. मौसम विभाग के अनुसार आज से तापमान में गिरावट होगी. तापमान में 2 डिग्री तक की कमी होने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 4-5 दिनों तक आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा. इस वजह से छठ के बाद ठंड बढ़ने की संभावना है.
ये भी पढ़ेंः Corona Effect: काली पूजा का प्रसाद लेने कम संख्या में मंदिर पहुंचे लोग
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से झारखंड में मौसम शुष्क रहा है. सबसे अधिक तापमान जमशेदपुर में तो सबसे कम तापमान चाईबासा का रहा. आगे भी कुछ दिनों तक झारखंड का मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. झारखंड में अधिकतम तापमान 27 से 28 डिग्री तक रहेगा, वहीं न्यूनतम तापमान 15 से 19 डिग्री तक रहने का अनुमान है. वहीं अगर रांची की बात की जाए तो 27 से 29 डिग्री तक मैक्सिमम तापमान रहेगा, वहीं मिनिमम 15 से 17 डिग्री रहने के अनुमान है.