ETV Bharat / city

झारखंड के लोगों को भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, जानिए कब होगी बारिश - jharkhand news

झारखंड में गर्मी से लोगों का राहत मिल सकती है. राज्य में 18 से 23 अप्रैल तक अधिकांश इलाकों में मेघ गर्जन और बारिश की संभावना है. कई इलाकों में वज्रपात की भी संभावना जताई गई है. इसके साथ ही कुछ जिलों में 18-19 अप्रैल को लू चलने का अनुमान है. इसे लेकर मौसम विभाग केंद्र ने अलर्ट जारी किया है.

ranchi news
weather forecast for jharkhand
author img

By

Published : Apr 17, 2022, 5:31 PM IST

रांची: राजधानी समेत विभिन्न जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है. लू चलने से कई जिलों में तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया है. हालांकि सुबह में हल्के बादल छाए रहते हैं, जिसके कारण कुछ देर के लिए मौसम सुहाना रहा. वहीं धीरे-धीरे मौसम में बदलाव हुआ और तपती धूप के साथ उमस भरी गर्मी का का एहसास होता रहा. मौसम विभाग केंद्र झारखंड के मौसम में बदलाव होने की संभावना जता रहे हैं. जिसके अनुसार आने वाले कुछ दिनों में झारखंड के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है.

इसे भी पढ़ें: झारखंड में गर्मी से लोगों को मिली राहत, अगले दो-तीन दिनों तक छाए रहेंगे बादल

सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह: मौसम विभाग केंद्र के अनुसार पूर्वी सिंहभूम सरायकेला खरसावां और पश्चिम सिंहभूम जिले के कुछ भागों में हल्के और मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम में बदलाव को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क और सुरक्षित स्थान में रहने की सलाह दी है. पेड़ के नीचे और बिजली के खंबे से दूर रहने को कहा गया है. किसानों को मौसम अनुकूल होने के बाद ही खेतों में जाने की सलाह दी है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि जिलों में 17 से 18 अप्रैल को आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. इसके साथ ही मेघ गर्जन और बारिश की संभावना भी है. 19 से 23 अप्रैल को झारखंड पूर्वी और निकटवर्ती मध्य भागों के कुछ हिस्सों में आंशिक बादल के साथ हल्की बारिश की भी संभावना जताई गई है.

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद

कुछ जिलों में 18-19 अप्रैल को लू चलने की संभावना: मौसम विभाग केंद्र ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि 18 अप्रैल को गढ़वा, पलामू, चतरा, कोडरमा और गिरिडीह जिले के कुछ भाग में लू चलने की संभावना है. 19 अप्रैल को राज्य के गढ़वा, पलामू, चतरा, कोडरमा और गिरिडीह जिले में लू चलने की आशंका है. 20 और 21 अप्रैल को राज्य के पूर्व और निकटवर्ती मध्य भाग में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की संभावना है.

जिलों को तापमान: मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य का तापमान शुष्क रहा. राज्य के गिरिडीह जिले में लू और गर्मी रही. राज्य में अधिकतम तापमान गोड्डा में 43.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस बोकारो में रिकॉर्ड किया गया. रांची में अधिकतम तापमान 39.4, जमशेदपुर में 42.2, डाल्टनगंज 42.4, बोकारो 41.1, चाईबासा में 40.8 और देवघर में 40.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान की बात करें तो रांची में 24.8, जमशेदपुर में 26.8, डाल्टनगंज 25.3, बोकारो में 24.5, चाईबासा में 24.6 और देवघर में 25.4 रिकॉर्ड किया गया है.

रांची: राजधानी समेत विभिन्न जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है. लू चलने से कई जिलों में तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया है. हालांकि सुबह में हल्के बादल छाए रहते हैं, जिसके कारण कुछ देर के लिए मौसम सुहाना रहा. वहीं धीरे-धीरे मौसम में बदलाव हुआ और तपती धूप के साथ उमस भरी गर्मी का का एहसास होता रहा. मौसम विभाग केंद्र झारखंड के मौसम में बदलाव होने की संभावना जता रहे हैं. जिसके अनुसार आने वाले कुछ दिनों में झारखंड के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है.

इसे भी पढ़ें: झारखंड में गर्मी से लोगों को मिली राहत, अगले दो-तीन दिनों तक छाए रहेंगे बादल

सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह: मौसम विभाग केंद्र के अनुसार पूर्वी सिंहभूम सरायकेला खरसावां और पश्चिम सिंहभूम जिले के कुछ भागों में हल्के और मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम में बदलाव को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क और सुरक्षित स्थान में रहने की सलाह दी है. पेड़ के नीचे और बिजली के खंबे से दूर रहने को कहा गया है. किसानों को मौसम अनुकूल होने के बाद ही खेतों में जाने की सलाह दी है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि जिलों में 17 से 18 अप्रैल को आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. इसके साथ ही मेघ गर्जन और बारिश की संभावना भी है. 19 से 23 अप्रैल को झारखंड पूर्वी और निकटवर्ती मध्य भागों के कुछ हिस्सों में आंशिक बादल के साथ हल्की बारिश की भी संभावना जताई गई है.

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद

कुछ जिलों में 18-19 अप्रैल को लू चलने की संभावना: मौसम विभाग केंद्र ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि 18 अप्रैल को गढ़वा, पलामू, चतरा, कोडरमा और गिरिडीह जिले के कुछ भाग में लू चलने की संभावना है. 19 अप्रैल को राज्य के गढ़वा, पलामू, चतरा, कोडरमा और गिरिडीह जिले में लू चलने की आशंका है. 20 और 21 अप्रैल को राज्य के पूर्व और निकटवर्ती मध्य भाग में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की संभावना है.

जिलों को तापमान: मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य का तापमान शुष्क रहा. राज्य के गिरिडीह जिले में लू और गर्मी रही. राज्य में अधिकतम तापमान गोड्डा में 43.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस बोकारो में रिकॉर्ड किया गया. रांची में अधिकतम तापमान 39.4, जमशेदपुर में 42.2, डाल्टनगंज 42.4, बोकारो 41.1, चाईबासा में 40.8 और देवघर में 40.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान की बात करें तो रांची में 24.8, जमशेदपुर में 26.8, डाल्टनगंज 25.3, बोकारो में 24.5, चाईबासा में 24.6 और देवघर में 25.4 रिकॉर्ड किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.