रांची: झारखंड में पिछले 24 घंटे में मौसम शुष्क रहा. उच्चतम तापमान 26.8℃ चाईबासा में रिकॉर्ड किया गया तो वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 06.6℃ भी चाईबासा में ही रिकॉर्ड किया गया.
ये भी पढे़ं: 26 दिसंबर को होगा वैश्य कार्यकर्ता सम्मेलन, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास होंगे शामिल
मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने मौसम पूर्वानुमान को लेकर जारी बयान में बताया कि रांची समेत झारखंड में फिलहाल ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है, लेकिन राहत की खबर यह है कि न्यूनतम तापमान में और गिरावट दर्ज नहीं की जाएगी. विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि 24 से 26 दिसंबर तक जम्मू कश्मीर में पश्चिमी विक्षो के कारण निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिसका असर झारखंड में भी देखने को मिलेगा. हालांकि, इस दौरान बारिश तो नहीं होगी, लेकिन आसमान में हल्के-फुल्के बादल छाए रहेंगे.
वही, 25 दिसंबर को राज्य में मौसम को लेकर अभिषेक आनंद ने बताया कि सबसे कम तापमान डालटनगंज में 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड की जाएगी और सबसे अधिक तापमान चाईबासा में 26 डिग्री रिकॉर्ड की जाएगी. वहीं, रांची में अधिकतम तापमान 26 से 27 और न्यूनतम तापमान 7 से 11 डिग्री रहने की संभावना है.