रांची: सूबे में गर्मी ने दस्तक दे दी है, मौसम विभाग के अनुसार पिछले दिनों में दिन प्रतिदिन तापमान में बढ़ोतरी देखी गई है. जहां मार्च के शुरूआत में तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं 12 मार्च को तापमान का पारा बढ़ चुका है. आज तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है, जो कि अब तक का सबसे ज्यादा तापमान देखा है.
14 से 15 मार्च को बारिश
मौसम वैज्ञानिक बताते हैं कि फिलहाल मौसम में घने बादल छाए रहेंगे और आगामी 14 और 15 मार्च को तेज गरज के साथ बारिश के आसार भी देखे जा रहे हैं. साथ ही साथ मौसम में परिवर्तन को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी की है. 14 से 15 मार्च के बीच पूरे राज्य में भारी वर्षा के आसार बताए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी कोर्ट में हुए पेश, धारा 188 उल्लंघन मामले में मिली जमानत
तापमान में गिरावट
वहीं वज्रपात के साथ तेज गर्जन की भी संभावना जताई गई है.14-15 मार्च को तापमान में गिरावट भी देखने को मिल सकता है. एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट तापमान में देखी जा सकती है.
रांची समेत पांच जिलों के तापमान
- रांची में अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस मापी गई है.
- जमशेदपुर में तापमान में वृद्धि देखी गई है. जहां पर अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस मापी गई है.
- डाल्टनगंज में अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस मापा गया है.
- बोकारो और धनबाद में भी लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है. जहां पर अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस मापी गई है.