रांची: झारखंड में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में झारखंड में मानसून कमजोर रहा है. राज्य कई जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है. राजधानी रांची सहित आसपास के इलाकों में बुधवार सुबह से ही आंशिक बादल छाए हुए हैं.
पूरे हफ्ते आसमान में छाए रहेंगे बादल
मौसम विभाग के अनुसार सूबे में पूरे हफ्ते आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान है. वहीं कई इलाकों में गरज के साथ हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की जा सकती है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार झारखंड में मानसून कमजोर हो गया है फिर भी 4 जुलाई तक राज्य के कई जिलों में तेज गर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. राजधानी रांची में बुधवार सुबह से ही आंशिक बादल छाए हैं. पिछले 24 घंटे में शहर का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि हवा में आद्रता की मात्रा अधिकतम 76 फीसद और न्यूनतम 68 फीसद दर्ज किया गया है.
देवघर और गिरिडीह जिले में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने देवघर और गिरिडीह जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए चेतवानी जारी की है. इसके साथ इन जिलों के कुछ भागों में अगले दो-तीन घंटे में हल्के मध्यम दर्ज की बर्षा के साथ वज्रपात होने की प्रबल संभावना है. राज्य में कहीं-कहीं पर बहुत हल्के माध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई है. सबसे अधिक वर्षा 22.6 मिलीमीटर जामताड़ा में दर्ज की गई है. जबकि उच्चतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस डाल्टनगंज में रिकॉर्ड की गई. वहीं, न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस चाईबासा में दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतर्क और सावधान रहने की अपील की है. इसके अलावा पेड़ के नीचे खड़ा नहीं होने बिजली के खंभों से दूर रहने और किसानों को खेतों में ना जाने की हिदायत दी है.