ETV Bharat / city

बरसात आते ही रिम्स के बेसमेंट में पानी जमा होना शुरू, अस्पताल ही दे रहा बीमारियों को निमंत्रण - रिम्स के बेसमेंट में पानी

बारिश का मौसम शुरू होते ही राज्य का सबसे बड़ा अस्पताल रिम्स में बीमारी होने की संभावना भी बढ़ जाती है, क्योंकि रिम्स के बेसमेंट में पानी जमा होने की समस्या बीते कई वर्षों से देखी जा रही है. इसको लेकर रिम्स निदेशक डॉ डीके सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इसको लेकर पीएचडी विभाग को जानकारी दी जा रही है ताकि भवन के नीचे बने बेसमेंट में पानी जमा होने की समस्या जल्द से जल्द समाप्त की जा सके.

Water problem starts in basement of rims
रिम्स अस्पताल
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 5:30 PM IST

रांचीः मानसून आते ही बारिश का मौसम शुरू हो जाता है और बारिश के कारण राज्य का सबसे बड़ा अस्पताल रिम्स में बीमारी होने की संभावना भी बढ़ जाती है क्योंकि रिम्स के बेसमेंट में पानी जमा होने की समस्या बीते कई वर्षों से देखी जा रही है. हर साल रिम्स के बेसमेंट में पानी जमा होने से रिम्स के विशाल भवन को कमजोर कर रहा है. कई बार तो पानी जमा होने के कारण रिम्स में आने वाले बीमार मरीजों दूसरी बीमारी का डर बना रहता है.

देखें पूरी खबर
पानी जमा होने की समस्या कई वर्षों से आ रही है और इस कारण रिम्स को कई तरह के नुकसान भी सहने पड़े हैं. बता दें कि कुछ वर्ष पहले रिम्स के बेसमेंट में सोलर प्लांट लगाया गया था, लेकिन करोड़ों रुपए की लागत से लगाया गया यह सोलर प्लांट बारिश के पानी के जमा होने के कारण पूरी तरह बर्बाद हो गया है. इसको लेकर रिम्स निदेशक डॉ डीके सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इसको लेकर पीएचडी विभाग को जानकारी दी जा रही है ताकि भवन के नीचे बने बेसमेंट में पानी जमा होने की समस्या जल्द से जल्द समाप्त किया जा सके.

ये भी पढ़ें- शहीद कुंदन ओझा के घर पहुंचे एसडीओ, हेलीपैड का किया निरीक्षण


रिम्स निदेशक ने बताया कि बेसमेंट में पानी जमा होने के कारण उसका उपयोग भी नहीं किया जा सकता है, इसीलिए इस वर्ष सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए भवन निर्माण एवं पीएचडी विभाग को इसे जल्द से जल्द ठीक करने की बात रखी जाएगी. वहीं रिम्स में कार्यरत डॉ निसित एक्का बताते हैं कि बेसमेंट में पानी जमा होने की समस्या से रिम्स में आने वाले मरीजों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, क्योंकि पानी जमा होने के कारण डेंगू मलेरिया जैसी बीमारी के फैलने की संभावना बढ़ जाती है, जिससे कई गंभीर मरीजों को और भी खतरा बढ़ जाता है. वहीं, किसी भी भवन के मजबूती के लिए उसकी नींव का मजबूत होना बहुत जरूरी होता है. ऐसे में रिम्स अस्पताल के बेसमेंट में पानी जमा होने की समस्या से दिन प्रतिदिन उस भवन की नींव कमजोर होती जा रही है.

रांचीः मानसून आते ही बारिश का मौसम शुरू हो जाता है और बारिश के कारण राज्य का सबसे बड़ा अस्पताल रिम्स में बीमारी होने की संभावना भी बढ़ जाती है क्योंकि रिम्स के बेसमेंट में पानी जमा होने की समस्या बीते कई वर्षों से देखी जा रही है. हर साल रिम्स के बेसमेंट में पानी जमा होने से रिम्स के विशाल भवन को कमजोर कर रहा है. कई बार तो पानी जमा होने के कारण रिम्स में आने वाले बीमार मरीजों दूसरी बीमारी का डर बना रहता है.

देखें पूरी खबर
पानी जमा होने की समस्या कई वर्षों से आ रही है और इस कारण रिम्स को कई तरह के नुकसान भी सहने पड़े हैं. बता दें कि कुछ वर्ष पहले रिम्स के बेसमेंट में सोलर प्लांट लगाया गया था, लेकिन करोड़ों रुपए की लागत से लगाया गया यह सोलर प्लांट बारिश के पानी के जमा होने के कारण पूरी तरह बर्बाद हो गया है. इसको लेकर रिम्स निदेशक डॉ डीके सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इसको लेकर पीएचडी विभाग को जानकारी दी जा रही है ताकि भवन के नीचे बने बेसमेंट में पानी जमा होने की समस्या जल्द से जल्द समाप्त किया जा सके.

ये भी पढ़ें- शहीद कुंदन ओझा के घर पहुंचे एसडीओ, हेलीपैड का किया निरीक्षण


रिम्स निदेशक ने बताया कि बेसमेंट में पानी जमा होने के कारण उसका उपयोग भी नहीं किया जा सकता है, इसीलिए इस वर्ष सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए भवन निर्माण एवं पीएचडी विभाग को इसे जल्द से जल्द ठीक करने की बात रखी जाएगी. वहीं रिम्स में कार्यरत डॉ निसित एक्का बताते हैं कि बेसमेंट में पानी जमा होने की समस्या से रिम्स में आने वाले मरीजों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, क्योंकि पानी जमा होने के कारण डेंगू मलेरिया जैसी बीमारी के फैलने की संभावना बढ़ जाती है, जिससे कई गंभीर मरीजों को और भी खतरा बढ़ जाता है. वहीं, किसी भी भवन के मजबूती के लिए उसकी नींव का मजबूत होना बहुत जरूरी होता है. ऐसे में रिम्स अस्पताल के बेसमेंट में पानी जमा होने की समस्या से दिन प्रतिदिन उस भवन की नींव कमजोर होती जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.