रांचीः कोरोना के तीसरी लहर का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. इस महामारी से निजात दिलाने को लेकर तमाम तरह की कोशिश की जा रही है. कोरोना वैश्विक महामारी से निपटने के लिए एक तरफ राज्य सरकार प्रयासरत है. वहीं दूसरी तरफ न्यायपालिका भी इस मुहिम में जुड़ गई है. नालसा और झालसा के निर्देश पर राज्य के सभी जिला अदालतों में वॉर रूम का गठन किया गया है. जिसमें कोरोना के मरीजों को तत्काल चिकित्सा सहायता मुहैया कराई जा रही है.
ये भी पढ़ेंः Jharkhand Corona Updates: रविवार को झारखंड में कोरोना से 8 की मौत, 1269 नए संक्रमित मिले
इस बार रूम के जरिए जिला में संक्रमित मरीजों को डॉक्टरी परामर्श दिया जा रहा है. इसके साथ ही कोरोना किट भी मुहैया कराई जाएगी. इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार रांची के द्वारा हेल्पलाइन नंबर भी जारी की गई है. 9852361365 और 8757137746 पर संपर्क कर लोग कोरोना से संबंधित परामर्श और चिकित्सा लाभ ले पा रहे हैं. यह वॉर रूम सुबह 10:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक आम लोगों के लिए संचालित होती है.
आपको बता दें कि महामारी के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर अदालत में न्यायिक मामलों की सुनवाई वर्चुअल माध्यम से हो रही है. क्योंकि अदालत में भी 100 से अधिक अधिवक्ताओं में कोरोना का संक्रमण पाया गया है. जिसके बाद से ही इस महामारी से निजात दिलाने को लेकर अदालत भी हर संभव प्रयास कर रही है.