रांचीः 17 जुलाई को अपराधियों ने गोंदा थाना इलाके के हातमा बस्ती में एक किशोर को गोली मार दी थी. मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं. अब तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से गुस्साए हातमा बस्ती के ग्रामीणों ने बुधवार को गोंदा थाने का घेराव कर दिया.
हातमा बस्ती में 17 जुलाई को मछली मारने के विवाद में एक किशोर को गांव के ही कुछ दबंग युवकों ने गोली मार दी थी. घायल को आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने रिम्स भेजा था, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने घटनास्थल से पिस्टल भी बरामद की थी और वहां के स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद गांव के ही युवकों पर नामजद प्राथमिकी भी दर्ज की थी. पुलिस ने तहकीकात में गोली मारने के विवाद की वजह तालाब में मछली मारने के विवाद को बताया है. इधर वारदात के 4 दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने उन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है. इससे बुधवार को परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा.
ये भी पढे़ं- RIMS से फरार हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीज, जिला प्रशासन ने शुरू की खोजबीन
ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी में ढिलाई बरत रही है, जबकि वह गांव में ही पीड़ित पक्ष को धमकी दे रहे हैं. इससे पीड़ित पक्ष बुरी तरह से डरा हुआ है. इसी को लेकर ग्रामीण गोंदा थाने का घेराव करने पहुंचे और अपनी बातें रखीं. वहीं पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर और 24 घंटे में कार्रवाई का आश्वासन देकर ग्रामीणों को वहां से भेज दिया.