ETV Bharat / city

रांची: डैम निर्माण को लेकर ग्रामीणों का विरोध, कहा- मूलवासी का नारा है जल, जंगल, जमीन हमारा है - कनाडीह डैम निर्माण का विरोध

रांची के बुढ़मू प्रखंड के लोगों ने कनाडीह डैम निर्माण को लेकर विरोध किया. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि जान देंगे पर जमीन नहीं, साथ ही मूलवासी का नारा है जल, जंगल, जमीन हमारा है.

Villagers protest against construction of Dam in ranchi
डैम निर्माण को लेकर विरोध करते ग्रामीण
author img

By

Published : Jan 6, 2020, 9:26 AM IST

रांची: जिले के बुढ़मू प्रखंड के कनाडीह डैम निर्माण के विरोध में ग्रामीण एक जुट हुए. जहां ग्रामीणों ने कहा जान देंगे पर जमीन नहीं देंगे. वहीं, नारा लगाते हुए कहा कि 'मूलवासी का नारा है जल, जंगल, जमीन हमारा है'.

देखें पूरी खबर

कनाडीह डैम विस्थापित संघर्ष समिति बुढ़मू के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि कनाडीह डैम के निर्माण होने से आधे दर्जन गांव के ग्रामीण बेघर हो जाएंगे. पूर्वज सालों से इस चेकडैम निर्माण का विरोध करते आ रहे हैं और हम भी अपनी जीते जी कनाडीह डैम का निर्माण होने नहीं देंगे. मौके पर मौजूद आजसू के कांके विधानसभा प्रत्याशी रामजीत गंझू, जिला उपाध्यक्ष पार्वती देवी, जिला सदस्य सुमन मुंडरी ने एक स्वर में ग्रामीणों का साथ देने की बात कही.

ये भी देखें- सामाजिक संस्था पैगाम-ए-अमन ने सोने के मुकुट से किया सरयू राय का अभिनंदन, कहा- कार्यकर्ताओं को अब मिलेगा सम्मान

क्यों बन रहा है कनाडीह डैम
मक्का, मुरूपीरी और ओझासाड़म पंचायत के सीमांत क्षेत्र में डैम का निर्माण किया जाएगा. इस डैम में बिजली उत्पादन करने की योजना सरकार की है और वर्तमान में स्थल मापी का कार्य किया गया है. जिकरा फॉल के समीप पावर स्टेशन बनाने के लिए जमीन की मापी की गई है और कलाही टांड़ के नीचे डैम बनाने के लिए मापी का कार्य किया गया है.

रांची: जिले के बुढ़मू प्रखंड के कनाडीह डैम निर्माण के विरोध में ग्रामीण एक जुट हुए. जहां ग्रामीणों ने कहा जान देंगे पर जमीन नहीं देंगे. वहीं, नारा लगाते हुए कहा कि 'मूलवासी का नारा है जल, जंगल, जमीन हमारा है'.

देखें पूरी खबर

कनाडीह डैम विस्थापित संघर्ष समिति बुढ़मू के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि कनाडीह डैम के निर्माण होने से आधे दर्जन गांव के ग्रामीण बेघर हो जाएंगे. पूर्वज सालों से इस चेकडैम निर्माण का विरोध करते आ रहे हैं और हम भी अपनी जीते जी कनाडीह डैम का निर्माण होने नहीं देंगे. मौके पर मौजूद आजसू के कांके विधानसभा प्रत्याशी रामजीत गंझू, जिला उपाध्यक्ष पार्वती देवी, जिला सदस्य सुमन मुंडरी ने एक स्वर में ग्रामीणों का साथ देने की बात कही.

ये भी देखें- सामाजिक संस्था पैगाम-ए-अमन ने सोने के मुकुट से किया सरयू राय का अभिनंदन, कहा- कार्यकर्ताओं को अब मिलेगा सम्मान

क्यों बन रहा है कनाडीह डैम
मक्का, मुरूपीरी और ओझासाड़म पंचायत के सीमांत क्षेत्र में डैम का निर्माण किया जाएगा. इस डैम में बिजली उत्पादन करने की योजना सरकार की है और वर्तमान में स्थल मापी का कार्य किया गया है. जिकरा फॉल के समीप पावर स्टेशन बनाने के लिए जमीन की मापी की गई है और कलाही टांड़ के नीचे डैम बनाने के लिए मापी का कार्य किया गया है.

Intro:बुढ़मू प्रखंड के कनाडीह डेम निर्माण के विरुध में ग्रामीण एक जुट हुए। जान देंगे जमीन नहीं देंगे। मूलवासी का नारा है, जल, जंगल, जमीन हमारा है।
कनाडीह डेम विस्थापित संघर्ष समिति बुढ़मू के नेतृत्व में आयोजित बैठक में ग्रामीणों ने बताया कि कनाडीह डेम के निर्माण होने से आधेदर्जन गाँव के ग्रामीण बेघर हो
जायेंगे।
पूर्वज वर्षों से इस चेकडेम निर्माण का विरोध करते आ रहे हैं। और हम भी अपने जीते जी कनाडीह डेम का निर्माण होने नहीं देंगे।
मौके पर मौजूद आजसू के कांके विधानसभा प्रत्याशी रामजीत गंझू, जिप उपाध्यक्ष पार्वती देवी, जिप सदस्य सुमन मुंडरी ने एक स्वर में ग्रामीणों का साथ देने की बात कही।

क्यो बन रहा है कनाडीह डेम:-
मक्का, मुरूपीरी और ओझासाड़म पंचायत के सीमांत क्षेत्र में डेम का निर्माण किया जाएगा। इस डेम में बिजली उत्पादन करने की योजना सरकार की है और वर्तमान में स्थल मापी का कार्य किया गया है। जिकरा फॉल के समीप पावर स्टेशन बनाने के लिए जमीन की मापी की गई है और कलाही टांड़ के नीचे डेम बनाने के लिए मापी का कार्य किया गया है।
विजवलBody:NoConclusion:No
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.