रांची: डाल्टनगंज नीलांबर पीताम्बर यूनिवर्सिटी के कुलपति राम लखन सिंह ने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. कुलपति ने द्रौपदी मुर्मू को विश्वविद्यालय की समस्याओं के साथ-साथ पठन-पाठन की गतिविधियों को लेकर अवगत कराया.
इस दौरान विश्वविद्यालय में शिक्षकों की कमी अनुबंध पर की जा रही शिक्षकों की बहाली की संख्या और कोरोना महामारी के मद्देनजर उठाए जा रहे तमाम सुरक्षात्मक कदम से राज्यपाल को अवगत कराया गया. वीसी ने कहा की नामांकन प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है. नए सत्र में विद्यार्थियों के स्वागत को लेकर विश्वविद्यालय तैयार है. राज्य सरकार का दिशा निर्देश मिलते ही विश्वविद्यालय के कॉलेजों में पठन-पाठन सुचारू किया जाएगा.
मौके पर उन्होंने जानकारी देते हुए यह भी कहा कि फिलहाल विश्वविद्यालय में ऑनलाइन तरीके से क्लासेस संचालित हो रही हैं. विद्यार्थियों के पठन-पाठन को लेकर कोई कोताही नहीं बरती जा रही है. राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने विश्वविद्यालय में पठन-पाठन को और व्यवस्थित करने को लेकर कुलपति को दिशा निर्देश भी दिया है.