ETV Bharat / city

बंगाल-झारखंड बॉर्डर पर वाहन जांच अभियान, आर्म्स और मादक पदार्थ पर पुलिस की नजर

झारखंड बंगाल बॉर्डर स्थित तुलिन के पास बुंडू और बंगाल पुलिस ने सघन वाहन जांच अभियान चलाया. यह अभियान बॉर्डर से किसी तरह की आर्म्स सप्लाई या अन्य अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर किया गया.

Vehicle check drive on the Bengal-Jharkhand border
वाहन जांच अभियान
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 1:31 PM IST

रांचीः झारखंड बंगाल बॉर्डर स्थित तुलिन के पास बुंडू और बंगाल पुलिस ने सघन वाहन जांच अभियान चलाया. बॉर्डर से किसी तरह की आर्म्स सप्लाई या अन्य अवैध मादक पदार्थों के तस्करी को लेकर बड़े छोटे सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही है.

Vehicle check drive on the Bengal-Jharkhand border
पूछताछ करते जवान

ये भी पढ़ें-रामगढ़: बरकाकाना रेलवे साइडिंग पर वर्चस्व की लड़ाई, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त

वाहनों के डिक्की खोल-खोल कर पुलिस बारीकी से अवैध हथियार और अवैध अफीम गांजा की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए बंगाल पुलिस लगातार अभियान चला रही है. चेकिंग अभियान में पुलिस के हाथ कुछ नहीं लग पाया था, लेकिन कुछ तस्करों के सक्रिय होने की सूचना पर बंगाल पुलिस ने झारखंड और बंगाल बॉर्डर पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया.

Vehicle check drive on the Bengal-Jharkhand border
वाहन जांच करते जवान

रांचीः झारखंड बंगाल बॉर्डर स्थित तुलिन के पास बुंडू और बंगाल पुलिस ने सघन वाहन जांच अभियान चलाया. बॉर्डर से किसी तरह की आर्म्स सप्लाई या अन्य अवैध मादक पदार्थों के तस्करी को लेकर बड़े छोटे सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही है.

Vehicle check drive on the Bengal-Jharkhand border
पूछताछ करते जवान

ये भी पढ़ें-रामगढ़: बरकाकाना रेलवे साइडिंग पर वर्चस्व की लड़ाई, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त

वाहनों के डिक्की खोल-खोल कर पुलिस बारीकी से अवैध हथियार और अवैध अफीम गांजा की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए बंगाल पुलिस लगातार अभियान चला रही है. चेकिंग अभियान में पुलिस के हाथ कुछ नहीं लग पाया था, लेकिन कुछ तस्करों के सक्रिय होने की सूचना पर बंगाल पुलिस ने झारखंड और बंगाल बॉर्डर पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया.

Vehicle check drive on the Bengal-Jharkhand border
वाहन जांच करते जवान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.