ETV Bharat / city

रांची में 74 केंद्रों पर हुआ वैक्सीनेशन, रिम्स की लापरवाही से बंद रहा कोरोना टीका केंद्र - Vaccination

कोविशिल्ड टीका रांची पहुंचने के साथ ही लोगों को आसानी से टीका लगाया जाने लगा है. इस दौरान लोगों के बीच किसी भी तरह की अफरातफरी नहीं दिखी. रांची के कुल 74 केंद्रो पर टीका लगाया गया. हालांकि, रिम्स की लापरवाही की वजह से वहां टीका केंद्र बंद रहा.

Corona Vaccine in Jharkhand
वैक्सीनेशन
author img

By

Published : Jul 16, 2021, 8:34 PM IST

Updated : Jul 16, 2021, 8:42 PM IST

रांची: झारखंड में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine in Jharkhand) की लगातार कमी के बीच सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) से मिले 3 लाख 16 हजार 980 डोज कोविशिल्ड (Covishield) वैक्सीन झारखंड पहुंच चुकी है. यही वजह रही कि आज राज्य में कोरोना टीकाकरण केंद्रों पर अफरातफरी कम रही. पर्याप्त मात्रा में कोविशिल्ड वैक्सीन (Covishield Vaccine) होने के कारण लोगों को ये टीका आसानी से लगाया जा सका. हालांकि कई जगहों पर कोवैक्सीन के नहीं होने पर लोगों को निराशा हुई.

ये भी पढ़ें: Vaccination in Jharkhand: रांची में टीकाकरण के लिए भटक रहे हैं आमलोग, वर्क प्लेस के नाम पर कुछ खास लोगों को लग रहा है टीका!


रिम्स टीकाकरण केंद्र पर लटका रहा ताला
रांची में 74 वैक्सीनेशन सेंटर (vaccination center) पर टीकाकरण हुआ. टीकाकरण के नोडल अधिकारी डॉ शशिभूषण खलखो ने बताया कि रांची जिले को गुरुवार को 27 हजार से कुछ ज्यादा डोज कोविशिल्ड का मिला था. आज जिले के 40 शहरी और 34 प्रखंड स्तर पर वैक्सीनेशन सेंटर (vaccination centre) पर 25 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था. आज कितने लोगों को डोज दिया गया इसका फाइनल रिपोर्ट आने में वक्त लगेगा.

देखें वीडियो



कोवैक्सीन पूरी तरह समाप्त

आज कोविशिल्ड वैक्सीन लेने वालों को थोड़ी राहत मिली तो कोवैक्सीन (Covaxin) नहीं रहने से इसका पहला डोज लेने वाले लोग दूसरे डोज के लिए परेशान रहे. रांची जिले के वैक्सीनेशन नोडल अधिकारी शशिभूषण खलखो ने बताया कि मात्र दो वायल कोवैक्सीन (Covaxin) का बचा हुआ है ऐसे में आज उसका शेड्यूल नहीं बनाया गया था.

ये भी पढ़ें: Corona Vaccine Offer! झारखंड पुलिस की पेशकश- नक्सली सरेंडर करें और पाएं कोरोना टीका

बंद रहा रिम्स का टीकाकरण केंद्र
सदर अस्पताल के डेंटल इंस्टिट्यूट के टीकाकरण केंद्र आज यह कहकर बंद रखा गया कि वैक्सीन ही उपलब्ध नहीं है. जबकि जिले के वैक्सीनेशन नोडल अधिकारी डॉ शशिभूषण खलखो ने कहा कि रिम्स से कोई वैक्सीन लेने ही नहीं आया जबकि कल रात और आज सुबह ही जानकारी दी गयी थी.

रिम्स का क्या कहना है
रांची को सबसे ज्यादा 27 हजार से अधिक टीका मिलने के बाद भी वैक्सीन उठाव न करने के चलते वैसे लोग जो रिम्स टीका लेने आये उन्हें परेशान होना पड़ा. रिम्स कोरोना टीकाकरण केंद्र आज बंद रहने की वजह जानने के लिए ईटीवी भारत (ETV BHARAT) के सवाल पर कहा कि उनके नोडल अधिकारी ने वैक्सीन (Vaccine) की जानकारी दी है कि टीका उपलब्ध नहीं है इसलिए केंद्र बंद रहेगा. जब ईटीवी भारत ने वैक्सीन के उठाव नहीं करने की वजह पूछी तो रिम्स PRO ने डॉ डीके सिन्हा ने इस संदर्भ में जवाब नहीं दिया.

वैक्सीनेशन की क्या है स्थिति

राज्य में 15 जुलाई को वैक्सीन की किल्लत के बीच सिर्फ 39 हजार 545 लोगों को टीका दिया जा सका. जिसमें 27998 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज दिया गया. जबकि 11547 लोगों को दूसरा डोज दिया गया. पहला डोज लेने वाले 27998 लोगों में 21848 लोग 18 प्लस, 4939 लोग 45 प्लस के और 1150 लोग 60 प्लस के रहे. वहीं दूसरा डोज लेने वाले 11547 लोगों में 2625 लोग 18 प्लस के, 6184 लोग 45 प्लस के और 2134 लोग 60 प्लस के थे. राज्य में अबतक 80 लाख 19 हजार 482 लोगों ने वैक्सीन लिया है. जिसमें 66 लाख 20 हजार 866 लोगों ने पहला डोज और 13 लाख 98 हजार 616 लोगों ने 2nd डोज लिया है.

ये भी पढ़ें: झारखंड में कोरोना वैक्सीन खत्म, दो जुलाई तक लोगों को टीका को लेकर झेलनी पड़ेगी परेशानी

कोरोना की क्या है स्थिति

झारखंड के चतरा, गोड्डा, गिरिडीह, गढ़वा, जामताड़ा, खूंटी, पाकुड़, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम ऐसे 09 जिले रहे, जहां एक भी नए कोरोना संक्रमित नहीं मिले. वहीं सबसे ज्यादा 14 नए संक्रमित बोकारो जिले में मिले. रांची में 05, पूर्वी सिंहभूम में 08 और लोहरदगा में 06 नए केस मिले हैं. साहेबगंज, लातेहार, हजारीबाग, गुमला और दुमका में 01-01 केस मिले हैं. वहीं देवघर में 03, धनबाद में 04, कोडरमा में 02, पलामू में 03, रामगढ़ में 02 और सरायकेला में 02 केस मिले हैं.

रांची: झारखंड में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine in Jharkhand) की लगातार कमी के बीच सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) से मिले 3 लाख 16 हजार 980 डोज कोविशिल्ड (Covishield) वैक्सीन झारखंड पहुंच चुकी है. यही वजह रही कि आज राज्य में कोरोना टीकाकरण केंद्रों पर अफरातफरी कम रही. पर्याप्त मात्रा में कोविशिल्ड वैक्सीन (Covishield Vaccine) होने के कारण लोगों को ये टीका आसानी से लगाया जा सका. हालांकि कई जगहों पर कोवैक्सीन के नहीं होने पर लोगों को निराशा हुई.

ये भी पढ़ें: Vaccination in Jharkhand: रांची में टीकाकरण के लिए भटक रहे हैं आमलोग, वर्क प्लेस के नाम पर कुछ खास लोगों को लग रहा है टीका!


रिम्स टीकाकरण केंद्र पर लटका रहा ताला
रांची में 74 वैक्सीनेशन सेंटर (vaccination center) पर टीकाकरण हुआ. टीकाकरण के नोडल अधिकारी डॉ शशिभूषण खलखो ने बताया कि रांची जिले को गुरुवार को 27 हजार से कुछ ज्यादा डोज कोविशिल्ड का मिला था. आज जिले के 40 शहरी और 34 प्रखंड स्तर पर वैक्सीनेशन सेंटर (vaccination centre) पर 25 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था. आज कितने लोगों को डोज दिया गया इसका फाइनल रिपोर्ट आने में वक्त लगेगा.

देखें वीडियो



कोवैक्सीन पूरी तरह समाप्त

आज कोविशिल्ड वैक्सीन लेने वालों को थोड़ी राहत मिली तो कोवैक्सीन (Covaxin) नहीं रहने से इसका पहला डोज लेने वाले लोग दूसरे डोज के लिए परेशान रहे. रांची जिले के वैक्सीनेशन नोडल अधिकारी शशिभूषण खलखो ने बताया कि मात्र दो वायल कोवैक्सीन (Covaxin) का बचा हुआ है ऐसे में आज उसका शेड्यूल नहीं बनाया गया था.

ये भी पढ़ें: Corona Vaccine Offer! झारखंड पुलिस की पेशकश- नक्सली सरेंडर करें और पाएं कोरोना टीका

बंद रहा रिम्स का टीकाकरण केंद्र
सदर अस्पताल के डेंटल इंस्टिट्यूट के टीकाकरण केंद्र आज यह कहकर बंद रखा गया कि वैक्सीन ही उपलब्ध नहीं है. जबकि जिले के वैक्सीनेशन नोडल अधिकारी डॉ शशिभूषण खलखो ने कहा कि रिम्स से कोई वैक्सीन लेने ही नहीं आया जबकि कल रात और आज सुबह ही जानकारी दी गयी थी.

रिम्स का क्या कहना है
रांची को सबसे ज्यादा 27 हजार से अधिक टीका मिलने के बाद भी वैक्सीन उठाव न करने के चलते वैसे लोग जो रिम्स टीका लेने आये उन्हें परेशान होना पड़ा. रिम्स कोरोना टीकाकरण केंद्र आज बंद रहने की वजह जानने के लिए ईटीवी भारत (ETV BHARAT) के सवाल पर कहा कि उनके नोडल अधिकारी ने वैक्सीन (Vaccine) की जानकारी दी है कि टीका उपलब्ध नहीं है इसलिए केंद्र बंद रहेगा. जब ईटीवी भारत ने वैक्सीन के उठाव नहीं करने की वजह पूछी तो रिम्स PRO ने डॉ डीके सिन्हा ने इस संदर्भ में जवाब नहीं दिया.

वैक्सीनेशन की क्या है स्थिति

राज्य में 15 जुलाई को वैक्सीन की किल्लत के बीच सिर्फ 39 हजार 545 लोगों को टीका दिया जा सका. जिसमें 27998 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज दिया गया. जबकि 11547 लोगों को दूसरा डोज दिया गया. पहला डोज लेने वाले 27998 लोगों में 21848 लोग 18 प्लस, 4939 लोग 45 प्लस के और 1150 लोग 60 प्लस के रहे. वहीं दूसरा डोज लेने वाले 11547 लोगों में 2625 लोग 18 प्लस के, 6184 लोग 45 प्लस के और 2134 लोग 60 प्लस के थे. राज्य में अबतक 80 लाख 19 हजार 482 लोगों ने वैक्सीन लिया है. जिसमें 66 लाख 20 हजार 866 लोगों ने पहला डोज और 13 लाख 98 हजार 616 लोगों ने 2nd डोज लिया है.

ये भी पढ़ें: झारखंड में कोरोना वैक्सीन खत्म, दो जुलाई तक लोगों को टीका को लेकर झेलनी पड़ेगी परेशानी

कोरोना की क्या है स्थिति

झारखंड के चतरा, गोड्डा, गिरिडीह, गढ़वा, जामताड़ा, खूंटी, पाकुड़, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम ऐसे 09 जिले रहे, जहां एक भी नए कोरोना संक्रमित नहीं मिले. वहीं सबसे ज्यादा 14 नए संक्रमित बोकारो जिले में मिले. रांची में 05, पूर्वी सिंहभूम में 08 और लोहरदगा में 06 नए केस मिले हैं. साहेबगंज, लातेहार, हजारीबाग, गुमला और दुमका में 01-01 केस मिले हैं. वहीं देवघर में 03, धनबाद में 04, कोडरमा में 02, पलामू में 03, रामगढ़ में 02 और सरायकेला में 02 केस मिले हैं.

Last Updated : Jul 16, 2021, 8:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.