ETV Bharat / city

झारखंड में कोरोना का प्रकोप, अब तक 48,039 संक्रमित, 447 लोगों की मौत - झारखंड में कोरोना अपडेट

भारत में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. वर्ल्डोमीटर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 83 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं, जबकि लगभग एक हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है. देशभर में एक्टिव मामलों का आंकड़ा 8.45 लाख से अधिक हो गया है. कुल कोरोना केस 40.20 लाख से अधिक हो गए हैं. जबकि मृतकों का आंकड़ा 69,635 से अधिक हो गया है.

updates of corona patients in jharkhand
झारखंड में कोरोना का प्रकोप
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 7:17 AM IST

Updated : Sep 5, 2020, 7:29 AM IST

रांची: झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 48,039 पहुंच गया है. इनमें कुल 32,043 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 447 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में शुक्रवार को कोरोना के 1537 मरीज मिले, वहीं 3 कोरोना मरीजों की मौत हो गई.

10,47,417 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 10,47,417 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 66.70% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.93% हो गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिलामरीजस्वस्थमौत
बोकारो2,0591,24315
चतरा8815144
देवघर1,4031,26812
धनबाद3,2172,74635
दुमका7034933
पूर्वी सिंहभूम8,2345,344204
गढ़वा1,2649757
गिरिडीह2,28518558
गोड्डा8967463
गुमला9856352
हजारीबाग2072129419
जामताड़ा4923430
खूंटी8745572
कोडरमा1,70498315
लातेहार10296731
लोहरदगा7075283
पाकुड़5454041
पलामू1,8141,4517
रामगढ़2,060119312
रांची9,7965,30466
साहिबगंज9195808
सरायकेला1,3587794
सिमडेगा10988674
पश्चिमी सिंहभूम1,644124812
कुल48,03932,043447
Note: राज्य में अभी कुल 15,549 एक्टिव कोरोना केस हैं.

रांची: झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 48,039 पहुंच गया है. इनमें कुल 32,043 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 447 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में शुक्रवार को कोरोना के 1537 मरीज मिले, वहीं 3 कोरोना मरीजों की मौत हो गई.

10,47,417 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 10,47,417 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 66.70% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.93% हो गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिलामरीजस्वस्थमौत
बोकारो2,0591,24315
चतरा8815144
देवघर1,4031,26812
धनबाद3,2172,74635
दुमका7034933
पूर्वी सिंहभूम8,2345,344204
गढ़वा1,2649757
गिरिडीह2,28518558
गोड्डा8967463
गुमला9856352
हजारीबाग2072129419
जामताड़ा4923430
खूंटी8745572
कोडरमा1,70498315
लातेहार10296731
लोहरदगा7075283
पाकुड़5454041
पलामू1,8141,4517
रामगढ़2,060119312
रांची9,7965,30466
साहिबगंज9195808
सरायकेला1,3587794
सिमडेगा10988674
पश्चिमी सिंहभूम1,644124812
कुल48,03932,043447
Note: राज्य में अभी कुल 15,549 एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Sep 5, 2020, 7:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.