रांची: जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत देश के पंद्रह राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है. पत्र में मुंडा ने प्रधानमंत्री वन धन योजना को राज्य में बेहतर ढंग से लागू करने का आग्रह किया है.
केंद्र ने दिए हैं 4155.59 लाख रुपए
उन्होंने कहा है कि कोविड-19 के कारण देश मुश्किल दौर से गुजर रहा है और इससे जनजाति समुदाय भी अछूता नहीं है. ऐसे में इस योजना के माध्यम से उनकी आजीविका चलाने में सरकार बेहतर योगदान कर सकती है. केंद्र सरकार ने इस योजना के लिए झारखंड को 4155.59 लाख रुपए पहले ही आवंटित की है. केंद्र आवश्यकतानुसार और भी राशि दे सकती है.
ये भी पढ़ें: कोरोना इफेक्टः शेल्टर होम से बच्चे भेजे जाएंगे घर, सुधार गृह से समीक्षा कर होगी रिहाई
इन राज्यों में मुख्यमंत्रियों को लिखा है पत्र
केंद्रीय मंत्री मुंडा ने योगी आदित्यनाथ ( उत्तर प्रदेश), विजय रूपानी (गुजरात), शिवराज सिंह चौहान (मध्यप्रदेश), बीएस येदुरप्पा (कर्णाटक), उद्धव ठाकरे (महाराष्ट्र), सर्वानंद सोनोवाल (असम), वाईएस जगनमोहन रेड्डी ( आंध्र प्रदेश), पी विजयन(केरल), एन बिरेन सिंह (मणिपुर), नेफ्यू रियो ( नागालैंड), ममता बनर्जी (पश्चिम बंगाल), अशोक गहलोत (राजस्थान), नवीन पटनायक (ओडिशा) और भूपेश बघेल ( छत्तीसगढ़) को भी इस आशय पर पत्र लिखा है.