ETV Bharat / city

Crime in Ranchi: रांची में 38 किलो गांजा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार - संबलपुर बनारस एक्सप्रेस

रांची के हटिया रेलवे स्टेशन पर 38 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं. दोनों ओडिशा से गांजा लेकर आ रहे थे. पुलिस और आरपीएफ की टीम मामले की छानबीन में जुटी है.

two smugglers arrested in ranchi
two smugglers arrested in ranchi
author img

By

Published : Jan 13, 2022, 1:41 PM IST

Updated : Jan 13, 2022, 6:21 PM IST

रांचीः हटिया रेलवे स्टेशन में नशीली पदार्थों की तस्करी का मामला सामने आया है. 38 किलो गांजे के साथ तस्कर आरपीएफ के हत्थे चढ़े हैं. मामले को लेकर रेल पुलिस बल और आरपीएफ की ओर से जांच की जा रही है. लगभग 38 किलो गांजा के साथ तस्कर पकड़े गए हैं. हटिया आरपीएफ की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक दो तस्कर ओडिशा से तस्करी करने के लिए निकले थे. हटिया में इन्हें गिरफ्तार किया गया है मामले की जांच चल रही है.

ये भी पढ़ें- रामगढ़ में 40 लाख रुपये का गांजा जब्त, आंध्रप्रदेश से नेपाल की जा रही थी तस्करी

रांची में 2 तस्कर गिरफ्तार: आरपीएफ ने दो लोगों को गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. इस मामले को लेकर रेल पुलिस बल और आरपीएफ जांच में जुटी है. मिली जानकारी के अनुसार बरामद गांजे की बाजार मूल्य लगभग चार लाख 50 हजार के करीब है. वहीं इस पूरे मामले को लेकर रेल पुलिस और आरपीएफ जांच कर रही है कि ये इन तस्करों के गिरोह कौन हैं. बता दें कि गिरफ्तार दोनों तस्कर ओडिशा के हैं और फिलहाल उनसे आगे की पूछताछ की जारी है. गिरफ्तार होने वाले सूरज सिंह और बजरंग बहादुर दोनों ही ओडिशा के राउरकेला जिले के उदित नगर के रहने वाले हैं.

दीपक कुमार,अधिकारी जीआरपी
क्या है पूरा मामला: आरपीएफ थाना प्रभारी ने बताया कि सुबह 8:30 बजे संबलपुर बनारस एक्सप्रेस ट्रेन से 2 लोग उतरे थे. वहां मौजूद आरपीएफ टीम को दो लोग संदिग्ध लगे. वह हाथों में 2-3 ट्रॉली ले कर जा रहा थे. सीआरपीएफ के जवानों ने दोनों को रोककर उनके बैग की तलाशी ली तो 19 पैकेट गांजा बरामद हुआ. जिसमें लगभग 38 केजी गांजा छिपाकर रखे हुए थे. वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि यह तस्कर राउलकेला से रांची आए थे और रांची में इन्हें यह गांजा सप्लाई करना था. फिलहाल पुलिस इस मामले में जुटी हुई है कि यह गांजा किसको सप्लाई करना था.

रांचीः हटिया रेलवे स्टेशन में नशीली पदार्थों की तस्करी का मामला सामने आया है. 38 किलो गांजे के साथ तस्कर आरपीएफ के हत्थे चढ़े हैं. मामले को लेकर रेल पुलिस बल और आरपीएफ की ओर से जांच की जा रही है. लगभग 38 किलो गांजा के साथ तस्कर पकड़े गए हैं. हटिया आरपीएफ की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक दो तस्कर ओडिशा से तस्करी करने के लिए निकले थे. हटिया में इन्हें गिरफ्तार किया गया है मामले की जांच चल रही है.

ये भी पढ़ें- रामगढ़ में 40 लाख रुपये का गांजा जब्त, आंध्रप्रदेश से नेपाल की जा रही थी तस्करी

रांची में 2 तस्कर गिरफ्तार: आरपीएफ ने दो लोगों को गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. इस मामले को लेकर रेल पुलिस बल और आरपीएफ जांच में जुटी है. मिली जानकारी के अनुसार बरामद गांजे की बाजार मूल्य लगभग चार लाख 50 हजार के करीब है. वहीं इस पूरे मामले को लेकर रेल पुलिस और आरपीएफ जांच कर रही है कि ये इन तस्करों के गिरोह कौन हैं. बता दें कि गिरफ्तार दोनों तस्कर ओडिशा के हैं और फिलहाल उनसे आगे की पूछताछ की जारी है. गिरफ्तार होने वाले सूरज सिंह और बजरंग बहादुर दोनों ही ओडिशा के राउरकेला जिले के उदित नगर के रहने वाले हैं.

दीपक कुमार,अधिकारी जीआरपी
क्या है पूरा मामला: आरपीएफ थाना प्रभारी ने बताया कि सुबह 8:30 बजे संबलपुर बनारस एक्सप्रेस ट्रेन से 2 लोग उतरे थे. वहां मौजूद आरपीएफ टीम को दो लोग संदिग्ध लगे. वह हाथों में 2-3 ट्रॉली ले कर जा रहा थे. सीआरपीएफ के जवानों ने दोनों को रोककर उनके बैग की तलाशी ली तो 19 पैकेट गांजा बरामद हुआ. जिसमें लगभग 38 केजी गांजा छिपाकर रखे हुए थे. वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि यह तस्कर राउलकेला से रांची आए थे और रांची में इन्हें यह गांजा सप्लाई करना था. फिलहाल पुलिस इस मामले में जुटी हुई है कि यह गांजा किसको सप्लाई करना था.
Last Updated : Jan 13, 2022, 6:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.