रांचीः राजधानी के रातू थाना क्षेत्र में उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के नाम पर एक कारोबारी से लेवी वसूलने पहुंचे दो उग्रवादियों को रांची पुलिस ने धर-दबोचा है. पुलिस गिरफ्त में आए उग्रवादियों में नगड़ी निवासी शिव शंकर केसरी और रातू निवासी साजिद अंसारी शामिल है. उग्रवादियों के पास से देसी कट्टा के अलावा पीएलएफआई का पर्चा भी बरामद हुआ है.
इसे भी पढ़ें- PLFI के हथियार सप्लाई चेन पर रांची पुलिस का वार, दिनेश गोप सहित तीन गिरफ्तार
झारखंड की राजधानी रांची में पीएलएफआई की धमक देखने को मिली है. शनिवार को कोरोबारी से लेवी वसूलने पहुंचे दो उग्रवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उग्रवादियों ने रातू में जमीन कारोबार से जुड़े सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता को मोबाइल पर फोन कर 1.11 लाख रुपये की लेवी की मांग की थी. यही नहीं दहशत फैलाने के लिए उग्रवादियों ने कारोबारी के घर पर पर्चा भी फेंका था.
![two PLFI Naxalites arrested in Ranchi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-ran-03-plfibackgirftar-photo-7200748_28082021214321_2808f_1630167201_18.jpg)
इस पर्चा में एरिया कमांडर राजेश गोप के नाम पर पैसा देने नहीं तो अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी. उग्रवादियों के इस हरकत की जानकारी पुलिस को मिल गई. ग्रामीण एसपी के निर्देश पर रातू थानेदार अभास कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया, शुक्रवार को दोनों उग्रवादी पकड़े गए.
![two-plfi-naxalites-arrested-in-ranchi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12905962_plfi.jpg)
1.11 लाख की थी डिमांड, 51 हजार में डील लॉक
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि उग्रवादियों ने 1.11 लाख रुपये मांगे थे. लेकिन जब कारोबारी ने इतने पैसे देने में असमर्थता जताई तो अंत में 51 हजार रुपया में मामला तय हो गया. इसके बाद पैसा लेने के लिए उग्रवादियों को बुलाया गया. इधर पुलिस सादे लिबास में आसपास निगाह रख रही थी. इसी बीच दो व्यक्तियों को रातू थाना क्षेत्र के तिलता चौक के पास संदिग्ध स्थिति में पाया गया.
इसे भई पढ़ें- राजधानी में पीएलएफआई का कोहराम मचाने की योजना विफल, दशहत फैलाकर लेवी वसूली की थी योजना
पुलिस को कुछ शक हुआ तो दोनों को रोक लिया, दोनों की तलाशी ली गई तो उनके पास से हथियार मिले. कड़ाई से पूछताछ में दोनों ने बताया कि जमीन कारोबारी से लेवी लेने पहुंचा है. पीएलएफआई कमांडर राजेश गोप से जुड़ा है. पुलिसिया पूछताछ के दौरान जिला में सक्रिय अन्य उग्रवादियों के भी उन्होंने नाम बताया है. गिरफ्तार उग्रवादियों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है.