रांचीः रिम्स परिसर में एएसआई सुरेश ठाकुर से दो लाख रुपये झपटमारी के मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है. हालांकि, पुलिस को अभी तक किसी भी अपराधी को धर दबोचने में सफलता हाथ नहीं लगी है. पुलिस को आशंका है कि राजधानी रांची में एक बार फिर कोढ़ा गैंग सक्रिय हो गया है.
ये भी पढ़ें-ETV BHARAT पर गुमला के प्रवासी मजदूरों ने सुनाई आपबीती, कहा- हेमंत सोरेन सरकार ने नहीं दिया रोजगार
पुलिस का पिछा कर रहे थे अपराधी
सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को जानकारी मिली है कि कचहरी चौक स्थित एसबीआई मेन ब्रांच से दो लाख रुपये निकालकर जब जमादार सुरेश बाइक पर बैठे, तब से ही अपराधी पीछा कर रहे थे. पूरे तीन घंटे बाइक सवार दोनों अपराधी पीछे-पीछे रहे, लेकिन इस दौरान कहीं भी पुलिसकर्मियों को संदेह तक नहीं हुआ और एक पुलिस वाला ही अपराधियों का शिकार बन गया. एसबीआई मेन ब्रांच में लगे सीसीटीवी फुटेज में दो बाइक सवार अपराधी देखे गए हैं, दोनों ने हेलमेट पहन रखा था.
क्या है मामला
एसबीआई से निकलकर एएसआई एसएसपी कार्यालय गए. वहां, रेकी की और निकलने का इंतजार करते रहे. करीब दो घंटे के बाद जब एएसआई रिम्स के लिए निकले तो अपराधी पीछा करते हुए रिम्स पहुंच गए. एएसआई रिम्स पहुंचकर जब पोस्टमार्टम हाउस से रिपोर्ट लेकर रिम्स चौक के समीप लगी अपनी बाइक तक पैदल जा रहे थे तभी झपटमार उनके करीब आए और रिम्स चौक होते हुए करमटोली के रास्ते भाग निकले.
गौरतलब है कि बुधवार सिल्ली थाने में पोस्टेड एएसआई सुरेश ठाकुर से बरियातू थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर बदमाशों ने दो लाख रुपये झपट लिए. उन्होंने बेटी की शादी की तैयारी के लिए रुपये निकालकर अपने पास रखे थे. एएसआई वर्दी में नहीं थे. सिल्ली से पहले वे लालपुर थाने में पोस्टेड रह चुके हैं. वर्ष 2015 में प्रसिद्ध अर्थशास्त्री की बाइक छोड़ने के एवज में 500 रुपये घूस मांगने के आरोप में सस्पेंड हो चुके हैं.
अपराधियों की अबतक नहीं हुई पहचान
पुलिस का फोकस कोढ़ा के कटिहार गैंग पर ही है. पुलिस के अनुसार, एएसआई से झपटमारी करने वाले अपराधियों का एमओ कोढ़ा गैंग के जैसा ही है. कोढ़ा गैंग के अपराधी झपटमारी के बाद शहर छोड़ देते हैं. इससे पुलिस उन अपराधियों को नहीं पकड़ पाती है. डोरंडा में भी दो घटनाओं को कोढ़ा गैंग के अपराधियों ने अंजाम दिया है. दोनों ही मामलों में पुलिस के हाथ खाली है.