ETV Bharat / city

जेल में लालू मगर ट्वीटर पर मचा रहे धमाल, ट्वीट कर कहा- इ जनता बा मोदी जी! दौड़ा-दौड़ा के सवाल पूछी

author img

By

Published : Mar 10, 2019, 11:50 PM IST

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो भले ही जेल में हैं लेकिन फिर भी वह ट्वीटर पर लगातार सक्रिय हैं. ऐसे में कुछ लोग उनके जेल से ट्वीटर हैंडल करने पर सवाल उठा रहे हैं

लालू यादव.

रांची: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो भले ही जेल में हैं लेकिन फिर भी वह ट्वीटर पर लगातार सक्रिय हैं. ऐसे में कुछ लोग से भी सवाल उठा रहे हैं कि आखिर लालू कैद में कैसे सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं.

लालू यादव ने एक बार फिर ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. लालू यादव ने कहा कि देश की जनता पीएम मोदी से सवाल नहीं पूछेगी तो फिर किससे पूछेगी. लालू ने ट्वीट किया 'इ जनता बा मोदी जी! दौड़ा-दौड़ा के सवाल पूछी. अब केतना भागोगे?भारत देश की जनता अगर भारत देश के प्रधानमंत्री से सवाल नहीं करेगी तो क्या कोई एक्स,वाय,ज़ेड कंट्री से करेगी. कमाल है रे भाई'

  • इ जनता बा मोदी जी! दौड़ा-दौड़ा के सवाल पूछी। अब केतना भागोगे ?

    भारत देश की जनता अगर भारत देश के प्रधानमंत्री से सवाल नहीं करेगी तो क्या कोई यक्स ,वाय, ज़ेड कंट्री से करेगी। कमाल है रे भाई https://t.co/c3U6xLWmM8

    — Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) March 10, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यही नहीं इससे पहले भी उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि जनहित और गरीब हित का एक सवाल दाग दो तो जवाब देने में पसीने छूट जाएंगे. लालू यादव के जेल जाने के बाद से उनका ट्वीटर उनका कार्यालय और परिवार के लोग हैंडल करते हैं इसके बारे में जानकारी खुद लालू प्रसाद यादव ने दी थी. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था कि 'प्रिय साथियों, कारागार प्रवास के दौरान मेरे ट्विटर हैंडल का संचालन मेरा कार्यालय और परिवार के सदस्य करेंगे. समय-समय पर मुलाक़ातियों के मार्फ़त कार्यालय को संदेश पहुंचेगा जो आपके पास ट्विटर या अन्य विधा से पहुंच जाएगा. संगठित रहिए, सचेत रहिए.'

  • प्रिय साथियों, कारागार प्रवास के दौरान मेरे ट्विटर हैंडल का संचालन मेरा कार्यालय और परिवार के सदस्य करेंगे।समय-समय पर मुलाक़ातियों के मार्फ़त कार्यालय को संदेश पहुँचेगा जो आपके पास ट्विटर या अन्य विधा से पहुँच जाएगा। संगठित रहिए, सचेत रहिए।

    — Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 25, 2017 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रांची: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो भले ही जेल में हैं लेकिन फिर भी वह ट्वीटर पर लगातार सक्रिय हैं. ऐसे में कुछ लोग से भी सवाल उठा रहे हैं कि आखिर लालू कैद में कैसे सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं.

लालू यादव ने एक बार फिर ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. लालू यादव ने कहा कि देश की जनता पीएम मोदी से सवाल नहीं पूछेगी तो फिर किससे पूछेगी. लालू ने ट्वीट किया 'इ जनता बा मोदी जी! दौड़ा-दौड़ा के सवाल पूछी. अब केतना भागोगे?भारत देश की जनता अगर भारत देश के प्रधानमंत्री से सवाल नहीं करेगी तो क्या कोई एक्स,वाय,ज़ेड कंट्री से करेगी. कमाल है रे भाई'

  • इ जनता बा मोदी जी! दौड़ा-दौड़ा के सवाल पूछी। अब केतना भागोगे ?

    भारत देश की जनता अगर भारत देश के प्रधानमंत्री से सवाल नहीं करेगी तो क्या कोई यक्स ,वाय, ज़ेड कंट्री से करेगी। कमाल है रे भाई https://t.co/c3U6xLWmM8

    — Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) March 10, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यही नहीं इससे पहले भी उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि जनहित और गरीब हित का एक सवाल दाग दो तो जवाब देने में पसीने छूट जाएंगे. लालू यादव के जेल जाने के बाद से उनका ट्वीटर उनका कार्यालय और परिवार के लोग हैंडल करते हैं इसके बारे में जानकारी खुद लालू प्रसाद यादव ने दी थी. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था कि 'प्रिय साथियों, कारागार प्रवास के दौरान मेरे ट्विटर हैंडल का संचालन मेरा कार्यालय और परिवार के सदस्य करेंगे. समय-समय पर मुलाक़ातियों के मार्फ़त कार्यालय को संदेश पहुंचेगा जो आपके पास ट्विटर या अन्य विधा से पहुंच जाएगा. संगठित रहिए, सचेत रहिए.'

  • प्रिय साथियों, कारागार प्रवास के दौरान मेरे ट्विटर हैंडल का संचालन मेरा कार्यालय और परिवार के सदस्य करेंगे।समय-समय पर मुलाक़ातियों के मार्फ़त कार्यालय को संदेश पहुँचेगा जो आपके पास ट्विटर या अन्य विधा से पहुँच जाएगा। संगठित रहिए, सचेत रहिए।

    — Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 25, 2017 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Intro:Body:

रांची: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो भले ही जेल में हैं लेकिन फिर भी वह ट्वीटर पर लगातार सक्रिय हैं. ऐसे में कुछ लोग से भी सवाल उठा रहे हैं कि आखिर लालू कैद में कैसे सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं.



लालू यादव ने एक बार फिर ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. लालू यादव ने कहा कि देश की जनता पीएम मोदी से सवाल नहीं पूछेगी तो फिर किससे पूछेगी. लालू ने ट्वीट किया 'इ जनता बा मोदी जी! दौड़ा-दौड़ा के सवाल पूछी. अब केतना भागोगे?भारत देश की जनता अगर भारत देश के प्रधानमंत्री से सवाल नहीं करेगी तो क्या कोई एक्स,वाय,ज़ेड कंट्री से करेगी. कमाल है रे भाई'



यही नहीं इससे पहले भी उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि जनहित और गरीब हित का एक सवाल दाग दो तो जवाब देने में पसीने छूट जाएंगे. लालू यादव के जेल जाने के बाद से उनका ट्वीटर उनका कार्यालय और परिवार के लोग हैंडल करते हैं इसके बारे में जानकारी खुद लालू प्रसाद यादव ने दी थी. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था कि  'प्रिय साथियों, कारागार प्रवास के दौरान मेरे ट्विटर हैंडल का संचालन मेरा कार्यालय और परिवार के सदस्य करेंगे. समय-समय पर मुलाक़ातियों के मार्फ़त कार्यालय को संदेश पहुंचेगा जो आपके पास ट्विटर या अन्य विधा से पहुंच जाएगा. संगठित रहिए, सचेत रहिए.'   


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.