ETV Bharat / city

हेमंत सरकार गिराने की साजिश! न्यायिक हिरासत में भेजे गए तीनों आरोपी

हवाला कारोबारियों की मदद से हेमंत सरकार (Hemant Soren government) को गिराने की साजिश का खुलासा हुआ है. रांची पुलिस (Ranchi Police) 24 घंटे तक शहर के बड़े होटलों में छापेमारी (Raid) करती रही. इस दौरान उन्होंने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

trying to destabilize the government in jharkhand
हेमंत सोरेन
author img

By

Published : Jul 24, 2021, 3:30 PM IST

Updated : Jul 24, 2021, 10:05 PM IST

रांची: हेमंत सरकार (Hemant Government) के खिलाफ बड़ी साजिश (Conspiracy) का खुलासा हुआ है. सरकार में शामिल विधायकों को पैसे का लालच देकर हेमंत सरकार (Hemant Government) को अल्पमत में लाने की कोशिश की जा रही थी. लेकिन साजिश की भनक स्पेसल ब्रांच को लग गई. जिसके बाद राजधानी के कई बड़े होटलो में ताबड़तोड़ छापेमारी (Raid) कर साजिश में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. तीनों पर एफआईआर दर्ज कर आगे की करवाई की जा रही है.

trying to destabilize the government in jharkhand
शिकायत की कॉपी

ये भी पढ़ें: 24 घंटे तक झारखंड का पूरा पुलिस महकमा रहा परेशान, आखिर क्यों ?

गिरफ्तार तीन व्यक्तियों में दो सरकारी कर्मचारी हैं. गिरफ्तार आरोपियो में अभिषेक दुबे, अमित सिंह और निवारण प्रसाद महतो शामिल हैं. तीनों के खिलाफ रांची के कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज की गई है. इन पर आईपीसी की धारा 419, 420 124-ए, 120 बी, 34 और पीआर एक्ट की धारा 171 के साथ पीसी एक्ट की धारा 8/9 लगायी गयी है. गिरफ्तार तीनों व्यक्तियों से रांची के कोतवाली थाने में पूछताछ की जा रही है मिली जानकारी के अनुसार एक विधायक की सूचना पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

trying to destabilize the government in jharkhand
छापेमारी में बरामद बैग

14 दिनों की न्यायिक हिरासत में गिरफ्तार आरोपी

तीनों आरोपियों को रांची पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपियों के तार बड़े व्यवसायियों से जुड़े हुए हैं. वहीं, गिरफ्तार आरोपियों के परिजन पहुंचे कोतवाली थाने पहुंचे हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि पुलिस ने षड्यंत्र के उन्हें फंसाया है और तीनों ही निर्दोष हैं.

क्या है पूरा मामला

बीते गुरुवार की आधी रात से लेकर शुक्रवार की देर रात तक झारखंड पुलिस के मुखिया से लेकर कई बड़े पुलिस अधिकारी परेशान रहे. इसे लेकर कई तरह की बातें सामने आने लगी. रांची सहित कई दूसरे शहरों के बड़े होटलों में पुलिस ने छापेमारी की. शुक्रवार तक पुलिस ने किसी भी तरह का खुलासा नहीं किया. हालांकि खबरें तभी आने लगीं थीं कि कुछ लोग राजधानी पहुंच कर सरकार के खिलाफ साजिश रच रहे हैं, जिन्हें हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है और उनके पास से कुछ रुपए भी बरामद हुए हैं. इस पूरे मामले में पुलिस आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है.

रांची: हेमंत सरकार (Hemant Government) के खिलाफ बड़ी साजिश (Conspiracy) का खुलासा हुआ है. सरकार में शामिल विधायकों को पैसे का लालच देकर हेमंत सरकार (Hemant Government) को अल्पमत में लाने की कोशिश की जा रही थी. लेकिन साजिश की भनक स्पेसल ब्रांच को लग गई. जिसके बाद राजधानी के कई बड़े होटलो में ताबड़तोड़ छापेमारी (Raid) कर साजिश में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. तीनों पर एफआईआर दर्ज कर आगे की करवाई की जा रही है.

trying to destabilize the government in jharkhand
शिकायत की कॉपी

ये भी पढ़ें: 24 घंटे तक झारखंड का पूरा पुलिस महकमा रहा परेशान, आखिर क्यों ?

गिरफ्तार तीन व्यक्तियों में दो सरकारी कर्मचारी हैं. गिरफ्तार आरोपियो में अभिषेक दुबे, अमित सिंह और निवारण प्रसाद महतो शामिल हैं. तीनों के खिलाफ रांची के कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज की गई है. इन पर आईपीसी की धारा 419, 420 124-ए, 120 बी, 34 और पीआर एक्ट की धारा 171 के साथ पीसी एक्ट की धारा 8/9 लगायी गयी है. गिरफ्तार तीनों व्यक्तियों से रांची के कोतवाली थाने में पूछताछ की जा रही है मिली जानकारी के अनुसार एक विधायक की सूचना पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

trying to destabilize the government in jharkhand
छापेमारी में बरामद बैग

14 दिनों की न्यायिक हिरासत में गिरफ्तार आरोपी

तीनों आरोपियों को रांची पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपियों के तार बड़े व्यवसायियों से जुड़े हुए हैं. वहीं, गिरफ्तार आरोपियों के परिजन पहुंचे कोतवाली थाने पहुंचे हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि पुलिस ने षड्यंत्र के उन्हें फंसाया है और तीनों ही निर्दोष हैं.

क्या है पूरा मामला

बीते गुरुवार की आधी रात से लेकर शुक्रवार की देर रात तक झारखंड पुलिस के मुखिया से लेकर कई बड़े पुलिस अधिकारी परेशान रहे. इसे लेकर कई तरह की बातें सामने आने लगी. रांची सहित कई दूसरे शहरों के बड़े होटलों में पुलिस ने छापेमारी की. शुक्रवार तक पुलिस ने किसी भी तरह का खुलासा नहीं किया. हालांकि खबरें तभी आने लगीं थीं कि कुछ लोग राजधानी पहुंच कर सरकार के खिलाफ साजिश रच रहे हैं, जिन्हें हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है और उनके पास से कुछ रुपए भी बरामद हुए हैं. इस पूरे मामले में पुलिस आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है.

Last Updated : Jul 24, 2021, 10:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.