रांचीः कोरोना वायरस के संकट के काल में भी पड़ोसी देश चीन अपने नापाक इरादों से बाज नहीं आ रहा है. चीन अपने अवैध दावों से पूर्व में भी भारतीय सीमा पर तनाव पैदा करता रहा है. बीते रात भारत-चीन सेना के बीच झड़प हो गया.
कुल 20 जवान शहीद
मंगलवार को लद्दाख के गलवान बोर्डर पर चीनी सेना ने कायरता दिखाते हुए कोरोना वैश्विक संकट के दौरान स्थिति का अनुचित लाभ लाभ लेने की कोशिश कि और सीमा पर गोलीबारी प्रारंभ कर दिया. भारतीय सेना ने भी चीन के कायरतापूर्ण गोलीबारी का मुंहतोड़ जबाब दिया. जवाब देने के क्रम में भारतीय सेना के कुल 20 जवान शहीद हो गए.
और पढ़ें- एक सीट पर शिबू सोरेन तो दूसरी पर दीपक प्रकाश की जीत तय- हरिनारायण सिंह
ऑनलाइन श्रद्धांजलि सभा
शहीद भारतीय जवान को श्रद्धांजलि देने के लिए पूरे देश की भावना सामने आ गयी. झारखंड की राजधानी रांची में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रदेश इकाई की ओर से भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए न्यास के सदस्यों ने श्रद्धांजलि सभा को ऑनलाइन आयोजित किया. इस सभा के दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ चीन के कायरतापूर्ण रवैए की आलोचना कि गई तथा चीनी सामानों के बहिष्कार को प्रोत्साहित करने का आग्रह किया गया. ऑनलाइन श्रद्धांजलि सभा में न्यास के अध्यक्ष गोपाल जी. सहाय, संयोजक अमरकांत झा, डॉ. विजय सिंह, श्री महेंद्र सिंह, डॉ. विश्वकर्मा, श्रीमती ललिता राणा, श्री बालेश्वर नाथ पाठक, डॉ. अमृत कुमार के साथ अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे.