रांची: आदिवासी छात्र संगठन की ओर से रांची के डीएसपीएमयू गेट के समक्ष यूपी के हाथरस मामले को लेकर विरोध प्रकट किया गया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी प्रशासन का पुतला दहन किया गया. छात्रों ने मामले को लेकर आक्रोश व्यक्त किया.
उत्तर प्रदेश के हाथरस मामले को लेकर देशभर में उबाल है. विभिन्न राज्यों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी कड़ी में राजधानी रांची के युवाओं ने भी इस मामले को लेकर विरोध दर्ज कराया है. राज्य के डीएसपीएमयू के गेट के समक्ष आदिवासी छात्र संगठन की ओर से हाथरस मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन किया गया है.
ये भी पढ़ें: वृंदा करात की योगी को खरी-खरी, आपको सीएम रहने का अधिकार नहीं
छात्र संगठनों ने मांग की है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए. देशभर में दलितों के साथ अन्याय किया जा रहा है. इस पर विराम लगना चाहिए. संगठन का कहना है कि झारखंड में भी ऐसी कई घटनाएं हुई है. ऐसे तमाम घटनाओं पर प्रशासन को लगाम लगाने की जरूरत है नहीं तो एक बार फिर उग्र आंदोलन होगा. इस विरोध प्रदर्शन के दौरान आदिवासी छात्र संगठन से जुड़े सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया और केंद्र के मोदी सरकार के साथ-साथ यूपी के योगी सरकार पर भी जमकर भड़ास निकाला.