रांची: जिले के मोरहाबादी मैदान में ट्राइफेड ने आयोजित आदि महोत्सव में ट्राईबल रैंप शो का आयोजन किया. रैंप शो के माध्यम से आदिवासी कलाकारों ने खूबसूरत परिधानों से लिपटकर सुपर मॉडल्स ने रैंप पर अपनी अदाओं के जलबे बिखेरे. इस रैंप शो के दौरान हस्तशिल्प कला का बेहतरीन उदाहरण देखने को मिला.
इस फैशन शो के कोरियोग्राफर शाहिद रहमान ने कहा कि यह पूरी तरह से ट्राईबल रैंप शो था. इस शो में कई अन्य लोग भी पार्टिसिपेट करना चाहते थे लेकिन इसमें सिर्फ ट्राईबल मॉडल्स की इंट्री दी गई थी. आदि महोत्सव में आयोजित रैंप शो के माध्यम से जनजातीय लोगों की प्रतिभा लोगों के सामने लाने की कोशिश थी. झारखंड की बात करें तो झारखंड में आने वाले दिनों में बहुत सारे फैशन शो होने वाले हैं. झारखंड में बहुत सारी प्रतिभा छिपी हुई है, उसे बस बाहर लाने की आवश्यकता है.
ये भी देखें- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवसः महिला सशक्तिकरण पर सेमिनार का आयोजन
मोरहाबादी मैदान में आदि महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें देशभर के लगभग 25 से अधिक राज्यों के 300 से अधिक स्टोलों के माध्यम से जनजातीय हस्तकला पेंटिंग वस्त्र आभूषणों अन्य वस्तुओं की प्रदर्शनी और बिक्री की गई.