रांचीः रांची रेल मंडल के गोविंदपुर रोड पर कर्रा के बीच 90 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से जल्द चलेगी ट्रेन. दक्षिणी पूर्वी सर्कल के रेल संरक्षा आयुक्त एके राय ने रांची रेल मंडल के हटिया से गोविंदपुर रोड तक नई लाइन का निरीक्षण किया है. मौके पर रांची के डीआरएम नीरज अम्बष्ठ के साथ-साथ परिचालन विभाग के वरीय अधिकारी नीरज कुमार भी मौजूद थे.
गौरतलब है कि गोविंदपुर रोड से हटिया तक बने नई लाइन का योजना रांची रेल मंडल की एक महत्वाकांक्षी योजना है. हटिया गोविंदपुर रोड कर्रा के बीच 90 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से ट्रेन चलाने को लेकर अनुमति प्रदान कर दी गई है. गोविंदपुर से कर्रा के बीच 125 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाने का परीक्षण भी किया गया है. 90 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से ट्रेन चलाने के बाद धीरे-धीरे गति बढ़ाई जाएगी.
ये भी पढ़ें- लातेहार: पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
निरीक्षण के दौरान कोलकाता से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कमल बैठा मुख यात्री यातायात प्रबंधक सुमित्र मजूमदार जैसे कई वरीय अधिकारी मौजूद थे, वहीं रांची रेल मंडल के डीआरएम और परिचय विभाग के वरीय अधिकारी नीरज कुमार भी शामिल थे.