ETV Bharat / city

हटिया से गोविंदपुर रोड तक रेल नई लाइन का निरीक्षण, 90 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से दौड़ेगी ट्रेन - Trains will run at a speed of 90 km per hour

रांची रेल मंडल के गोविंदपुर रोड और कर्रा के बीच 90 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से ट्रेन दौड़ेगी. इसे लेकर बुधवार को रेल संरक्षा आयुक्त एके राय ने रांची रेल मंडल के हटिया से गोविंदपुर रोड तक नई लाइन का निरीक्षण किया है. मौके पर रांची के डीआरएम नीरज अम्बष्ठ भी मौजूद रहे.

Trains will run at a speed of 90 km per hour in ranchi
नई लाइन का निरीक्षण
author img

By

Published : Mar 19, 2020, 8:08 AM IST

रांचीः रांची रेल मंडल के गोविंदपुर रोड पर कर्रा के बीच 90 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से जल्द चलेगी ट्रेन. दक्षिणी पूर्वी सर्कल के रेल संरक्षा आयुक्त एके राय ने रांची रेल मंडल के हटिया से गोविंदपुर रोड तक नई लाइन का निरीक्षण किया है. मौके पर रांची के डीआरएम नीरज अम्बष्ठ के साथ-साथ परिचालन विभाग के वरीय अधिकारी नीरज कुमार भी मौजूद थे.

Trains will run at a speed of 90 km per hour in ranchi
नई लाइन का निरीक्षण



गौरतलब है कि गोविंदपुर रोड से हटिया तक बने नई लाइन का योजना रांची रेल मंडल की एक महत्वाकांक्षी योजना है. हटिया गोविंदपुर रोड कर्रा के बीच 90 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से ट्रेन चलाने को लेकर अनुमति प्रदान कर दी गई है. गोविंदपुर से कर्रा के बीच 125 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाने का परीक्षण भी किया गया है. 90 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से ट्रेन चलाने के बाद धीरे-धीरे गति बढ़ाई जाएगी.

ये भी पढ़ें- लातेहार: पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़


निरीक्षण के दौरान कोलकाता से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कमल बैठा मुख यात्री यातायात प्रबंधक सुमित्र मजूमदार जैसे कई वरीय अधिकारी मौजूद थे, वहीं रांची रेल मंडल के डीआरएम और परिचय विभाग के वरीय अधिकारी नीरज कुमार भी शामिल थे.

रांचीः रांची रेल मंडल के गोविंदपुर रोड पर कर्रा के बीच 90 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से जल्द चलेगी ट्रेन. दक्षिणी पूर्वी सर्कल के रेल संरक्षा आयुक्त एके राय ने रांची रेल मंडल के हटिया से गोविंदपुर रोड तक नई लाइन का निरीक्षण किया है. मौके पर रांची के डीआरएम नीरज अम्बष्ठ के साथ-साथ परिचालन विभाग के वरीय अधिकारी नीरज कुमार भी मौजूद थे.

Trains will run at a speed of 90 km per hour in ranchi
नई लाइन का निरीक्षण



गौरतलब है कि गोविंदपुर रोड से हटिया तक बने नई लाइन का योजना रांची रेल मंडल की एक महत्वाकांक्षी योजना है. हटिया गोविंदपुर रोड कर्रा के बीच 90 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से ट्रेन चलाने को लेकर अनुमति प्रदान कर दी गई है. गोविंदपुर से कर्रा के बीच 125 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाने का परीक्षण भी किया गया है. 90 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से ट्रेन चलाने के बाद धीरे-धीरे गति बढ़ाई जाएगी.

ये भी पढ़ें- लातेहार: पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़


निरीक्षण के दौरान कोलकाता से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कमल बैठा मुख यात्री यातायात प्रबंधक सुमित्र मजूमदार जैसे कई वरीय अधिकारी मौजूद थे, वहीं रांची रेल मंडल के डीआरएम और परिचय विभाग के वरीय अधिकारी नीरज कुमार भी शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.