रांची: झारखंड के विभिन्न प्रांतों के 104 प्रशिक्षु उपसमाहर्ताओं की टीम ने जिला के बेड़ो प्रखंड के गांवों का भ्रमण कर विकास योजना की जानकारियां ली है. इससे पहले विकास योजना का निरीक्षण करने पहुंची टीम का प्रखंड सह अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी सुमंत तिर्की ने स्वागत किया. इसके बाद टीम ने विभिन्न गांवों का दौरा किया.
ये भी पढ़ें- धनबाद तोपचांची थाना के हवलदार की सड़क हादसे में मौत, जीटी रोड पार करते समय अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
ईटा पंचायत के चिन्द्री गांव में निरीक्षण
प्रशिक्षु उपसमाहर्ताओं की टीम ने सबसे पहले ईटा पंचायत के चिन्द्री गांव में बने मनरेगा पार्क में लगाए गए व गेहूं सहित अन्य फसलों बारीकी से देखा. इसके बाद उन्हें पंडरा गांव ले जाया गया जहां पर प्रधानमंत्री आवास योजना के नक्शा का गहनता से अध्यन किया गया. इसके अलावे स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण,नल जल,पक्की नाली निर्माण का भी टीम ने अवलोकन किया. इसके अलावे लाभर्थियों के खातों में पैसे भेजे जाने की प्रक्रिया को भी प्रशिक्षु उपसमाहर्ताओं की टीम ने जानने की कोशिश की.
पद्मश्री सिमोन उरांव के मोहल्ले में गई टीम
कृषि प्रधान प्रखंड होने के कारण यहां के लोग फसलों के सिंचाई के लिए नहरों तथा कुंआ का उपयोग किसान करते हैं. इसके लिए जल पुरुष पद्मश्री सिमोन उरांव से उनके घर खक्सी टोली जाकर प्रशिक्षु उपसमाहर्ताओ की टीम ने जल संरक्षण के बारे में जानकारी हासिल की. प्रशिक्षुओं के गांव में पहुंचने के बाद स्थानीय महिलाओं के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया. पूरे कार्यक्रम के दौरान प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संजय तिर्की, प्रखंड समन्वयक शशिकांत चौधरी आवास समन्वयक भूषण साहू ने सराहनीय भूमिका निभाई.