रांची: झारखंड के ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को उच्च स्तरीय ट्रेनिंग देने का निर्णय लिया गया है. झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा ने मामले में पहल करते हुए यह आदेश जारी किया है कि सभी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को बेहतर ट्रेनिंग दी जाए ताकि ट्रैफिक मैनेजमेंट व्यवस्था को बेहतर ढंग से लागू किया जा सके.
ये भी पढ़ें- रांची: ऑटो एसोसिएशन के अध्यक्षों के साथ डीटीओ ने की बैठक, दिये कई दिश-निर्देश
क्या है डीजीपी का आदेश
वर्तमान में झारखंड के 9 जिलों में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती है. इसे लेकर ट्रैफिक पुलिस में सुधार के लिए उच्च स्तरीय ट्रेनिंग देने का आदेश डीजीपी नीरज सिन्हा ने जारी किया है. डीजीपी ने आदेश दिया है कि ट्रैफिक में तैनात पुलिसकर्मियों को देश के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में ट्रेनिंग दिलवाई जाए. डीजीपी के आदेश के बाद पुलिस अधिकारी इस मामले में काम में जुट गए हैं.
ट्रेनर झारखंड आकर देंगे ट्रेनिंग
पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों के मुताबिक कोरोना संक्रमण की वजह से राज्य से बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को बाहर ले जाना संभव नहीं हो पाएगा. ऐसे में राज्य के बाहर से श्रेष्ठ पुलिस ट्रेनिंग संस्थानों से प्रशिक्षक बुलाकर राज्य में ही ट्रेनिंग दी जाएगी. वर्तमान में राज्य में पुलिसकर्मियों को जमशेदपुर स्थित ट्रैफिक ट्रेनिंग कॉलेज में पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दी जाती है. रांची समेत अन्य जिलों के ट्रैफिक में पोस्टिंग होने पर पुलिसकर्मियों को बेसिक रिफ्रेशर कोर्स कराया जाता है.