रांची: राजधानी रांची में अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर टूर ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन ने प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार से अनलॉक- 4 के तहत छूट देने की मांग की. साथ ही पर्यटन स्थलों तक कम से कम बस सेवा शुरू करने की भी मांग की गई.
ये भी पढ़ें- सीवरेज-ड्रेनेज का अधूरा काम पूरा करने के लिए रि-टेंडर, निगम ने रखी 24 महीने में काम पूरा करने की शर्त
सौंपा ज्ञापन
मौके पर राज्य सरकार से इस क्षेत्र में छूट देने की मांग की गई. इनकी मानें तो कई दिनों से बस बंद हैं. राज्य सरकार के पर्यटन स्थलों की हालत खराब है. लोगों की आवाजाही नहीं होने के कारण पर्यटन स्थल विरान पड़े हैं और राजस्व का भी काफी नुकसान हो रहा है. इस दिशा में सरकार सोचे और टूर ट्रैवल एजेंसी के लोगों को सहूलियत देते हुए उनके क्षेत्र में छूट दी जाए, ताकि वे अपनी रोजी-रोटी सही तरीके से चला सकें. परिवार का भरण पोषण कर सकें. मामले को लेकर एजेंसी से जुड़े प्रतिनिधियों ने विभाग को भी ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया है.
ये भी पढ़ें- स्टील सिटी में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, महिलाएं घर में ही चला रही थी जिस्मफरोशी का धंधा
आर्थिक स्थिति काफी दयनीय
टूर एंड ट्रैवल एजेंसी से जुड़े लोग इन दिनों काफी परेशान हैं. लगातार उनको भी छूट मिले इस दिशा में वह मांग कर रहे हैं. अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन कई बार संबंधित अधिकारियों को भी सौंपा गया है. लेकिन अब तक इनकी ओर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया है. इनकी माने तो उनकी आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है.